
- शहर से 15 किमी दूर कोटा भगौरा गांव में हुए हत्याकांड में 10 आरोपियों की थी तलाश।
- देर शाम पुलिस ने जंगल मे घेराबंदी कर दबोचा।
- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में SDOP शिव सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
- 10-10हजार का इनाम किया गया था घोषित।
शिवपुरी। दोहरे हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे 10 आरोपियों में से पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार जब से उक्त घटनाक्रम गठित हुआ है तभी से पूरे जिले की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी जिसके चलते पुलिस आरोपियों के परिवार और मिलने वालों के मोबाइल सर्विलांस पर लिए थे।
सूत्रों की माने तो मोबाइल खंगालने से पुलिस को उक्त हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की कड़ी रात में मिल।जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड के 5 आरोपियों को जंगल से पकड़ लिया।इस हत्याकांड का एक आरोपी पुलिसकर्मी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।अभी भी 5 आरोपी शेष है। वही पुलिस ने न्यायालय में पेश कर सभी आरोपियों को 2 दिन के रिमांड मांगा है।इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी।
नवल पुत्र रामचरण पाल उम्र 45 साल, बुजेश पुत्र जगदीश बैरागी (तिवारी) उम्र 38 साल, महेश पुत्र जगदीश बैरागी उम्र 40 साल, मुन्ना पुत्र रामचरण पाल उम्र 40 साल,, हरिओम पुत्र पूरन ओझा उम्र 35 साल,निवासी कोटा ग्राम ,प्रकाश पुत्र लोहेपाल थाना मायापुर
No comments:
Post a Comment