ब्रेकिंग शिवपुरी ग्राम कोटा मैं चली ठाकुरों और गडरिया में खूनी गोलियाँ, दो लोगों की मौत पाँच घायल |तीन लोगों को ग्वालियर किया रेपर - The Sanskar News

Breaking

Monday, November 25, 2019

ब्रेकिंग शिवपुरी ग्राम कोटा मैं चली ठाकुरों और गडरिया में खूनी गोलियाँ, दो लोगों की मौत पाँच घायल |तीन लोगों को ग्वालियर किया रेपर

 संस्कार न्यूज़ शिवपुरी 25 नवंबर 2019

IMG-20191125-WA0023

शिवपुरी। अभी अभी खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा से आ रही हैं। जहाँ आज सुबह दो पक्षों में खेत मे पानी की मेड को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते लड़ाई इतनी बढ़ गईं की सामने बाले पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हवाई फायरिग कर दी जिसके चलते 2 लोगों की अस्पताल लाते समय मौत हो गईं। और पाँच लोग घायल बताएं जा रहे हैं। लोगों के अस्पताल आने के बाद अस्पताल परिषर में भी जमकर हंगामा हो गया जिसके चलते पूरी पुलिस फोर्स अस्पताल परिषर में लगी हुई हैं। एवं घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया हैं। समाचार लिखे जाने तक एसडीओपी शिव सिंह बधोरिया घटना स्थल पर आ चुके थे।

No comments:

Post a Comment