भोपाल-मध्यप्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक हलचल देखने को मिल सकती है लगातार जिस प्रकार से सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की जा रही थी लेकिन हाईकमान 10 माह में भी प्रदेश अध्यक्ष का फैसला नही कर पाया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्रोफाइल में अपनी पोस्ट बदल दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल अपना पद बदल दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से किनारा करते हुए खुद को समाज सेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपना पद- कांग्रेस महासचिव, 2002-2019 तक गुना लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लिखा था। अब उन्होंने इसे हटाकर खुद को समाज सेवक और क्रिक्रेट प्रेमी लिखा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ट्विटर प्रोफाइल पर अपना पद बदलने के बाद से एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से नाराज होने की भी कई खबरें आईं। हालांकि जब भी मीडिया के सामने आए उन्होंने नाराजगी की बात को कभी नहीं स्वीकार किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के बीच उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस में उथल-पुथल मच गई थी।
कांग्रेस का जिक्र नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रोफाइल में खुद को समाजसेवक बताया है लेकिन उन्होंने कांग्रेस का कई जिक्र नहीं किया है। इससे पहले को अपने पदों में कांग्रेस महासचिव और पूर्व सांसद व मंत्री भी लिखते थे। लेकिन अप कांग्रेस का कोई जिक्र नहीं किया है।
सिंधिया को लेकर अटकलें ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की जा रही है। वहीं, कमल नाथ सरकार के कई मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में हैं। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कांग्रेस की कमल नाथ सरकार के खिलाफ हमलावर हैं। उन्होंने किसान कर्जमाफी, अवैध रेत उतत्खनन और प्रदेश में हो रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कमल नाथ सरकार पर हमला बोला है।