एक निलंबित दो को नोटिस - - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 29, 2019

एक निलंबित दो को नोटिस -

एक निलंबित दो को नोटिस 

गुना | 29-नवम्बर-2019
विकास खण्‍ड राघौगढ अंतर्गत ग्राम चांदनभेंट में "आपकी सरकार आपके द्वार" अंतर्गत आयोजित शिविर के दिन शासकीय सहरिया बालक आश्रम शाला गादेर का जिला संयोजक द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। संस्‍थास में पदस्‍थ उच्‍च श्रेणी लिपिक श्री माताप्रसाद दोहरे, प्रा‍थमिक शिक्षक श्री शिववसर्वन मीना एवं श्री रामस्‍वरूप शिवहरे संस्‍था से अनुपस्थित पाए गये। क्षेत्र संयोजक द्वारा आदिम जाति कल्‍याण विभाग गुना के निरीक्षण प्रतिवेदन 20 नवंबर 2019 के अनुसार भी संस्‍था पूर्णंत: बंद पाई गयी है। उक्‍त कर्मचारियों द्वारा अपने पदीय दायित्‍वों को कर्तव्‍य निष्‍ठा से निर्वहन नही करने, अपने कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार के आदेश द्वारा तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही प्राथमिक‍शिक्षक श्री शिवसर्वन मीना एवं श्री रामस्‍वरूप शिवहरे संस्‍था से अनुपस्थित पाये जाने एवं अपने पदीय दायित्‍वों को कर्तव्‍य निष्‍ठा से निर्वहन नहीं करने, अपने कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण इन्‍हें "कारण बताओ सूचना पत्र" जारी किया गया है।

No comments:

Post a Comment