एम राशन मित्र एप से राशन कार्डधारी परिवारों का होगा सत्यापन |
अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से दी गई एम राशन मित्र एप की जानकारी, सत्यापन के लिए जिले में गठित किए गए हैं 1111 दल |
रायसेन | 18-नवम्बर-2019 |
एम राशन मित्र एप के माध्यम से जिले में जितने भी राशन कार्डधारी है उनका सत्यापन किया जाएगा। राशन कार्डधारियों के सत्यापन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर जिला अधिकारियों को सत्यापन प्रकिया के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सत्यापन कार्य में पारदर्शिता के लिए शासन द्वारा एम राशन मित्र एप्प पर कार्य कराए जाने हेतु संबंधितों को प्रत्येक स्तर पर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति जैन ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित 24 श्रेणियों के पात्र परिवारों का सत्यापन अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। सत्यापन कार्य के लिए जिले में 1111 दल गठित किए गए हैं। इन सभी दलों को विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने, एम राशन मित्र एप के बारे में पीपीटी के माध्यम से एम राशन मित्र पर ऑन लाइन सत्यापन कार्य तथा एम राशन एप पर ऑन लाइन जानकारियां कैसे दर्ज की जानी है, इस संबंध में जानकारी दी। सत्यापन के दौरान परिवार पात्रता पर्ची में दर्शाए गए पते पर निवास करता है, सभी सदस्य जीवित है, शादी अथवा अन्य कारण से अब परिवार में निवास करते है कि नही इसकी पुष्टि कार्यवाही की जाएगी। पात्र परिवार जिस श्रेणी की पात्रता पर्चीधारी है उस श्रेणी के वैध दस्तावेजों की जांच सत्यापन दल द्वारा की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद, सभी एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे। |
Monday, November 18, 2019

एम राशन मित्र एप से राशन कार्डधारी परिवारों का होगा सत्यापन
Tags
# रायसेन
Share This

About the Sanskar news
रायसेन
Labels:
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment