बीज अमानक पाए जाने पर विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर प्रतिबंध - The Sanskar News

Breaking

Saturday, November 23, 2019

बीज अमानक पाए जाने पर विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर प्रतिबंध


बीज अमानक पाए जाने पर विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर प्रतिबंध 


शिवपुरी | 23-नवम्बर-2019
     जिले में सहवाग एग्रीकल्चर फार्म सेक्टर 17 एचएसआईआईडीसी बहादुरगढ़ हरियाणा का बीज जांच के दौरान अमानक पाए जाने पर विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण पर रोक लगा दी गई है।  
    किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं अधिसूचित प्राधिकृत अधिकारी श्री यू.एस.तोमर ने बताया है कि जिले में मैसर्स मां गायत्री बीज भण्डार ए.बी.रोड़ शिवुपरी द्वारा यह बीज बेचा जा रहा था। अमानक पाए जाने के कारण बीज नियंत्रण आदेश 1983 के खण्ड 11 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए बीज का जिले में विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment