जाति प्रमाण पत्र की जांच हेतु छानबीन समिति की बैठक 6 दिसंबर को भोपाल में - The Sanskar News

Breaking

Saturday, November 23, 2019

जाति प्रमाण पत्र की जांच हेतु छानबीन समिति की बैठक 6 दिसंबर को भोपाल में


जाति प्रमाण पत्र की जांच हेतु छानबीन समिति की बैठक 6 दिसंबर को भोपाल में 


अशोकनगर | 23-नवम्बर-2019
 आयुक्‍त अनुसूचित जाति विकास म.प्र.भोपाल से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उच्‍च स्‍तरीय अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र की जांच हेतु गठित छानबीन समिति की बैठक 6 दिसम्‍बर 2019 शुक्रवार को प्रात: 11.30 बजे मंत्रालय के कक्ष क्रमांक 210 में आयोजित की गई है। कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि उक्‍त बैठक में सर्वसंबंधितों अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी, श्री रमेश कुमार इटौरिया, श्री आनन्‍द दौहरे एडव्‍होकेट, श्री देवेन्‍द्र ताम्रकार, पूर्व विधायक अशोकनगर श्री गोपीलाल जाटव एवं इंजी. श्री  लड्डूराम कोरी को उपस्थित होने संबंधी पत्र प्राप्‍त हुआ है, जिसकी तामीली तहसीलदार एवं जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण द्वारा कराई गई है।

No comments:

Post a Comment