पोरसा ब्रेकिंग : छात्रा को अज्ञात हमलावर ने मारी गोली,मौत ! - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, November 27, 2019

पोरसा ब्रेकिंग : छात्रा को अज्ञात हमलावर ने मारी गोली,मौत !

पवन भार्गव( प्रधान संपादक ) -28 नवंबर 2019

पोरसा में लड़की की गोली मारकर हत्या,फैली सनसनी।

मुरैना। बड़ी खबर पोरसा थाना क्षेत्र से है जहाँ अपराधियों के हौंसले बुलंद है। देर शाम थाने के सामने जैन मुनि कार्यक्रम से घर जाते समय अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी,जिससे छात्रा अंजली राठौर की मौत हो गयी,सूत्रों के अनुसार अंजली राठौर दसवीं में पढ़ती थी और देर शाम 6 बजे घर से जैन मुनि कार्यक्रम में भोजन समारोह के लिए निकली थी।पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।वही परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश है।


No comments:

Post a Comment