आशा कार्यकर्ताओं की अनंतिम सूची जारी दावे-आपत्तियां 6 दिसम्बर तक आमंत्रित - The Sanskar News

Breaking

Monday, November 25, 2019

आशा कार्यकर्ताओं की अनंतिम सूची जारी दावे-आपत्तियां 6 दिसम्बर तक आमंत्रित


आशा कार्यकर्ताओं की अनंतिम सूची जारी 

दावे-आपत्तियां 6 दिसम्बर तक आमंत्रित 
ग्वालियर | 25-नवम्बर-2019
 शहरी क्षेत्र में मलिन बस्तियों में आशा कार्यकर्ता (महिला), हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। आवेदनों के आधार पर आवेदकों की अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। सूची कार्यालयीन बोर्ड पर चस्पा की गई है। अनंतिम सूची में जिन आवेदकों को दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना है वे कार्यालयीन समय में 6 दिसम्बर 2019 तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मोतीमहल में अपना दावा-आपत्ति लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। 
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि निर्धारित तिथि 6 दिसम्बर 2019 के पश्चात प्राप्त होने वाले दावे-आपत्तियों को मान्य नहीं किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment