कक्षा-5वीं और 8 वीं बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा 2020 विशेष बदलाव......(1)-वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र राज्य स्तर से उपलब्ध कराया जाएगा (2)-पांचवी के परीक्षा केंद्र माध्यमिक विद्यालय और आठवीं के परीक्षा केंद्र नजदीकी हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल होंगे (3)-परीक्षा में केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति वरिष्ठ स्कूलों से की जाकर पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी अन्य स्कूल के अथवा वरिष्ठ स्कूल के शिक्षक करेंगे (4)-पांचवी की कॉपिया (उत्तरपुस्तिकाएं )ब्लॉक के बाहर एवं आठवीं की उत्तर पुस्तिकाएं जिले के बाहर जांचने हेतु भेजी जाएंगी (5)-किसी भी स्कूल का कक्षा 5 और कक्षा 8 का वार्षिक परीक्षा परिणाम 80% से कम होने पर संबंधित शिक्षकों एवं संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापकों/ प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी यथा टर्मिनेट भी किया जा सकता है.... उक्त निर्देश दिनांक 18-11-19 के वीडियो कान्फ्रेंसिंग में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा दिए गए हैं ... नवंबर माह के शेष दिवसों और दिसंबर 2019 से फरवरी-2020 तक 5 वीं और 8 वीं के अध्यापन पर विशेष फोकस करना होगा ...इस प्रकार...(1) मिडलाईन टेस्ट में उच्चतम दक्षता ( कहानी और भाग) हासिल करने वाले बच्चों को दक्षता उन्नयन से पृथक कर पाठ्यक्रम आधारित शिक्षण पर ध्यान देना होगा शेष बच्चों के लिए दक्षता उन्नयन के 2 कालखंड 31दिसम्बर 2019 तक संचालित करें (2) राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी प्रश्न बैंक शाला आकस्मिक निधि से प्रिंट कराकर कक्षावार विषयवार (कक्षा 1-8 तक सभी विषयों)का विद्यालय में उपलब्धता संस्था प्रधान/सचिव शाला प्रबंधन समिति की जवाबदेही होगी और इन प्रश्न बैंक के प्रश्न को रोजाना अभ्यास कराना/रोजाना छात्रों को याद कराना होगा... इन्हीं प्रश्न बैंकों के प्रश्न ही वार्षिक परीक्षा में आना संभावित है (3) 5 से 6 प्रश्नों का प्रश्न बैंक से प्रश्न-पत्र बनाकर "साप्ताहिक - टेस्ट कक्षा 5 और 8 के छात्रों का लिया जाना सुनिश्चित करें , नवंबर माह में कम से कम दो साप्ताहिक टेस्ट लेना सुनिश्चित करें और साप्ताहिक टेस्ट का रिकॉर्ड संधारित करना सुनिश्चित करें(4) छात्रों को ईमला/श्रुतलेख रोजाना दिया जाये ताकि छात्रों में वार्षिक परीक्षा तक लिखने का पर्याप्त अभ्यास विकसित हो (5) समस्त जनशिक्षक नवंबर 2019 से शैक्षिक संवाद 25 तारीख तक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार आयोजित करें और कक्षा-5 और कक्षा-8 के वार्षिक परीक्षा की तैयारी और गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के कठिन अवधारणाओं पर सार्थक चर्चा करें, शिक्षकों के विषयगत समास्याओं का संकुल स्तर पर अच्छा पढ़ाने वाले/विषय विशेषज्ञों से समाधान भी करायें तथा "शैक्षिक संवाद" के अच्छे वीडियो और "कार्यवाही रिकॉर्ड " बीआरसी में उपलब्ध करायें (6) सभी शिक्षक कक्षा 5और 8 के छात्रों/अभिभावकों को सूचित कर रिकॉर्ड रखें कि वार्षिक परीक्षा 2020 से "डिटेंशन प्रणाली" लागू होगी अर्थात 33% से कम अंक पाने पर छात्र- छात्रा को दुबारा उसी कक्षा(5 और 8) में रोक दिया जायेगा..... निर्देशानुसार राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल
Thursday, November 21, 2019

कक्षा-5वीं और 8 वीं बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा 2020 विशेष बदलाव...
Tags
# kolarsh
Share This
About Kolarar news
kolarsh
Labels:
kolarsh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment