संस्कार न्यूज़
शिवपुरी। फरियादी प्रकाश पुत्र बद्रीप्रसाद ओझा उम्र 46 साल निवासी ग्राम बदरबास थाना के सामने बदरवास जिला शिवपुरी ने थाना पर रिपोर्ट की कि मैं दिनांक 17-18.11.19 की दरम्यानी रात लोडिंग गाडी MP 33 G 1609 से झांसी से फ्रिज बांसिंग मशीन , LCD टी ब्ही. LG कम्पनी की गाडी मे लोड कर बदरवास के लिये जा रहा था, जिसमें से अज्ञात आरोपियों द्वारा दो LCD टी ब्ही. LG कम्पनी की एवं 2200 रूपये की नगदी लूट कर ले गये जिस पर से अज्ञात चार आरोपीयो के खिलाफ अपराध क्रंमांक 307/19 धारा 394,323,294 ता.हि. एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना की सूचना के तुरन्त बाद श्रीमान राजेश चन्देल पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा एसडीओपी महोदय करैरा श्री आत्माराम शर्मा को घटना के संबंध में घटना के आरोपीगणों व माल की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया जिस पर से एसडीओपी करैरा के मार्गदर्शन में दौराने विवेचना घटना स्थल के आसपास होटल ढावा एवं जंगल मे सर्चिंग की गई तो फरियादी द्वारा बताये गये हुलिया के अनुसार ग्राम जरगंवा खाती बाबा मंदिर के पास पहुचे तो उक्त हुलिया के चार लोग मिले । सन्देह के आधार पर दिनांक 19.11.19 को आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र एवं आरोपी गोपाल यादव , रिंकू यादव उर्फ सतेन्द्र यादव निवासीगण ग्राम जरगंवा थाना दिनारा एवं नवल परिहार निवासी रक्सा थाना रक्सा जिला झांसी से पूछताछ की गई तो आरोपीगणों द्वारा फरियादी की मारपीट कर 2200 रुपये पेन्ट की जेव से एवं गाडी के अंदर से दो स्ब्क् टी.ब्ही कीमती करीबन 27000 रुपये की लूट कर ले जाना बताया आरोपीगणों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया एवं मुताविक मैमो आरोपी जितेन्द्र से 700 रुपये एवं रिंकू से 900 रुपये, एवं आरोपी गोपाल से एक LCD टी.ब्ही LG कम्पनी की कीमती 13500 रुपये एवं आरोपी नवल परिहार से एक LCD टी.ब्ही LG कम्पनी की कीमती 13500 रुपये की जप्त की गई, आरोपीगणों को आज दिनांक को जेआर पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी दिनारा उनि. राजवीर सिहं गुर्जर,सउनि विनोद गौतम,सउनि ब्ही डी मिश्रा, आरक्षक अंकित,रामअवतार, बलवीर पाल, हिमाचल, दीपेन्द्र , आर. सेवाराम, धर्मेन्द्र ,पीकेश ,रामवीर पाल ,पुष्पेन्द्र सिंह, मनीष, दीपक शर्मा , सैनिक धर्मपाल सिंह एवं सैनिक हरीराम की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment