ग्राम सड़ में हुए बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा, भाड़े के सूटर सहित 2 सड़्यंत्र कारी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में सीएसपी विश्वविद्यालय ग्वालियर श्रीमती निवेदिता नायडू(भापूसे) एवं एसडीओपी करैरा श्री आत्माराम शर्मा, एडी प्रभारी उनि. रिपुदम सिंह राजावत एवं इस सनीसनी खेज हत्याकांड में लगे हुए विवेचना दल को एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित हुई जब शिवपुरी पुलिस द्वारा दिनांक 19.8.19 को ग्राम सड़ में हुए बल्ली जाटव के नृशंस हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 19.08.19 को ग्राम सड़ थाना करैरा में बल्ली जाटव की गोलियां मारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी, जिसमें फरियादी भरत जाटव की रिपेार्ट पर एफआईआर क्र 390/19 धारा 302 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत गौरीशंकर रावत, रवि रावत, नेता उर्फ मेहताब रावत, बंटी उर्फ अतरसिंह रावत, कल्ला रावत, जयैन्द्र रावत, कारी उर्फ देवेन्द्र रावत, माखन रावत के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई थी, संदेही के रूप में बंटी पुत्र हरिनाम रावत निवासी सड़ का नाम भी एफआईआर में लेख कराया गया था, प्रकरण का अनुसंधान सीएसपी विश्वविद्यालय ग्वालियर श्रीमती निवेदिता नायडू(भापूसे) एवं एसडीओपी करैरा श्री आत्माराम शर्मा द्वारा किया गया। प्रकरण मंे सघन अनुसंधान किया गया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा प्रकरण के निष्पक्ष अनुसंधान हेतु सीएसपी विश्वविद्यालय ग्वालियर श्रीमती निवेदिता नायडू(भापूसे) एवं एसडीओपी करैरा के हमराह एक जाॅच दल गठित कर विवेचना मंे लगाया गया जिसमें थाना प्रभारी करैरा निरी. राकेश शर्मा, एडी प्रभारी उनि. रिपुदमन सिंह राजावत एवं उनकी टीम थाना प्रभारी दिनारा रजवीर गुर्जर चैकी प्रभारी अमोलपठा जूली तोमर, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर. सतीश जयंत, प्रआर जगदीश सिंह कुशवाह, आर. हिमांशु जोशी द्वारा प्रकरण का एसडीओपी करैरा के हमराह सतत एवं सघन अनुसंधान किया गया, अनुसंधान मंे सभी अनुभवी अधिकारियों द्वारा लगातार वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना में आये तथ्यों एवं साक्ष्यों को संकलित किया गया तो यह बात निकलकर सामने आई कि आरोपी गुल्ली पंडित निवासी ग्राम सड़ एवं उसके भाई महेश शर्मा द्वारा अपने दुश्मनों को फसाने के लिए यह घटना भाड़े के सूटर आकाश शर्मा निवासी भर्रोली थानाइंदरगड़ जिला दतिया एवं आरिफ खान निवासी ग्राम डेली थाना रक्शा जिला झाँसी द्वारा रूपयों का लालच देकर कराई गई है, उक्त सूटरों के साथ प्रकरण के पूर्व लिखित आरोपी माखन रावत को सडत्र्यंत्र पूर्वक सूटरों के साथ शराबनोशी कराकर नकली मित्रता गड़कर एक दिन पूर्व से एवं हत्या के समय मोटरसायकल पर इस आशय से बैठा दिया था ताकि गांव वाले समझें कि माखन ने ही अपने साथी बदमाशें के साथ मिलकर यह हत्या की है जबकि माखन रावत को इस घटना के विषय में पूर्व से कोई जानकारी नहीं थी उसे सड़्यंत्रकारियों एवं सूटरों ने सड़्यंत्र कर यंत्र की तरह उपयोग किया। प्रकरण के अनुसंधान में आये तथ्यों की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस अधिकरियों ने दिनांक 18.11.19 को आरोपी सूटर आकाश शर्मा तक जा पहुॅचे और तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में पूरे सड़्यंत्र का खुलासा हुआ तथा गुल्ली पंडित एवं उसके भाई महेश शर्मा को भी हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। तथा घटना में प्रयुक्त 32 बोर की स्वचलित पिस्टल एवं मोटरसायकल की बरामदगी हेतु आरोपी आकाश शर्मा एवं गुल्ली पंडित का पुलिस रिमांड माननीय न्यायालय से लिया गया तो सूटर आकाश शर्मा ने बताया कि गुल्ली पंडित द्वारा ही मुझे 32 बोर की पिस्टल मय राउण्डांे के बल्ली जाटव की हत्या करने के लिए उपलब्ध कराई गई थी आरिफ को 315 बोर का कट्टा मय राउण्डांे के दिया गया था हत्या से पूर्व दोनों हथियारों को रास्ते में मुझसे चलवाकर भी चैक किया गया था, हत्या के बाद मैंने घटना मंे प्रयुक्त पिस्टल गुल्ली पंडित को वापस कर दी थी तथा दूसरा सूटर आरिफ खान कट्टा एवं मोटरसायकल लेकर झाँसी चला गया था। इसी क्रम में आरोपी गुल्ली पंडित से सघन पूछताछ की गई तो उसने उक्त पिस्टल को अपने घर ग्राम दबरी थाना बड़ौनी से बरामद कराया गया। वर्तमान में प्रकरण का दूसरा सूटर आरिफ खान करैरा जैल में थाना अमोला एवं सुरवाया से हुई सनीखेज हाईवे लूटों में निरूद्ध है जिसे प्रोडक्शन वारण्ट पर तलब कर प्रकरण मंे अग्रिम पूछताछ एवं विवेचना की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सतत मार्गदर्शन एवं अपनी टीम एवं विवेचना दल की हौसला अफजाई से ही इस जघन्य हत्याकाण्ड में वास्तविक आरोपियों का पता चल सका और निर्दोश लोगों का बचाव हो सका, विवेचना दल में लगे हुए अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
जिस पुलिस टीम द्वारा उक्त सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया गया विवरण निम्नानुसार है - सीएसपी विश्वविद्यालय ग्वालियर श्रीमती निवेदिता नायडू(भापूसे) एवं एसडीओपी करैरा श्री आत्माराम शर्मा ,थाना प्रभारी करैरा निरी. राकेश शर्मा, एडी प्रभारी उनि. रिपुदमन सिंह राजावत एवं उनकी टीम के सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आरक्षक अनूप दुबे, हरेन्द्र गुर्जर, प्रवीण सेथिया, विकास चैहान तथा थाना प्रभारी दिनारा राजवीर गुर्जर चैकी प्रभारी अमोलपठा जूली तोमर, प्रआर. सतीश जयंत, प्रआर जगदीश सिंह कुशवाह, आर. हिमांशु जोशी की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment