मुरैना ब्रेकिंग : गला रेतकर हत्या,नरबलि की आशंका14 साल के नाबालिक के शव के पास नारियल सिंदूर और हवन सामग्री मिली ! संस्कार न्यूज़ !पवन भार्गव (प्रधान संपादक) - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, November 19, 2019

मुरैना ब्रेकिंग : गला रेतकर हत्या,नरबलि की आशंका14 साल के नाबालिक के शव के पास नारियल सिंदूर और हवन सामग्री मिली ! संस्कार न्यूज़ !पवन भार्गव (प्रधान संपादक)

sanskar news


मुरैना। जिले के पोरसा के नगरा थाना क्षेत्र के डोंडरी में नवनिर्मित माता मंदिर पर एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बॉडी मिलने की सूचना मिलते ही लोगों और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के डोंडरी गांव से सोमवार की सुबह से लापता किशोर का रात को शव मिला है। अज्ञात आरोपियों ने उसकी गला रेतकर हत्या की है। परिजनों ने नरबलि की आशंका जताई है।

अंशुल पुत्र जसवंत सिंह गुर्जर 14 वर्ष निवासी एडोरी बॉडी को देखकर लग रहा है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। साथ ही उसका एक कान भी कटा है। मौके पर पुलिस को बहुत सारे फूटे हुए नारियल और पूजा की सामग्री पड़ी मिली है। परिजनों ने नरबलि की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment