मुरैना। जिले के पोरसा के नगरा थाना क्षेत्र के डोंडरी में नवनिर्मित माता मंदिर पर एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बॉडी मिलने की सूचना मिलते ही लोगों और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के डोंडरी गांव से सोमवार की सुबह से लापता किशोर का रात को शव मिला है। अज्ञात आरोपियों ने उसकी गला रेतकर हत्या की है। परिजनों ने नरबलि की आशंका जताई है।
अंशुल पुत्र जसवंत सिंह गुर्जर 14 वर्ष निवासी एडोरी बॉडी को देखकर लग रहा है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। साथ ही उसका एक कान भी कटा है। मौके पर पुलिस को बहुत सारे फूटे हुए नारियल और पूजा की सामग्री पड़ी मिली है। परिजनों ने नरबलि की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment