वन माफिया काट रहे हरा पेड़, पर्यावरण पर गहराया संकटव न्यजीवों को खतरा प्रशासन इस ओर नहीं है ध्यान,l संस्कार न्यूज़ शिवपुरी - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, November 13, 2019

वन माफिया काट रहे हरा पेड़, पर्यावरण पर गहराया संकटव न्यजीवों को खतरा प्रशासन इस ओर नहीं है ध्यान,l संस्कार न्यूज़ शिवपुरी

🌹🌹 संस्कार न्यूज़🌹🌹
14 नवंबर 2019
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे व क्षेत्र  में विभाग की तालमले से वन माफिया सक्रिय होते दिख रहे हैं। इससे पर्यावरण पर संकट के बादल घिर गए हैं। वन माफियाओं द्वारा हरे वृक्ष धड़ल्ले से काटे जा रहा हैं। महकमा मोटी रकम वसूल कर चुप्पी साधे हुए है। शिकायत के बावजूद वन माफिया विभागीय कार्यालय में ही अपना अड्डा जमाए हुए हैं। विभागीय उदासीनता के चलते जिले में हरे पेड़ धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं। खास बात तो यह है कि लकड़ी की दुकान संचालित करने वाले खुलेआम इसका अंजाम दे रहे हैं। हद तो तब हो जाती है कि हरा पेड़ कटता देख ग्रामीण विभाग को फोन पर इसकी सूचना देते हैं अधिकारी मौके पर भी जाते हैं पता चलता है कि वन माफिया विभागीय कर्मचारी-अधिकारी संग चाय की चुस्कियां ले रहे हैं। हरे पेड़ों की कटान इन दिनों तेजी से चल रही है। कहीं-कहीं तो   वन विभाग के लोगों सुविधा शुल्क लेने के लिए जिस स्थान पर पेड़ काटा जा रहा है वहां पहुंच जाते हैं। फिर क्या वन माफियाओं के आदमी उनकी सेवा कर देते हैं और वह भी चुप्पी साधे वाहनों में सवार होकर निकल पड़ते हैं। अवैध कमायी के चक्कर में प  वन विभाग के अधिकारी इन व्यापारियों को खुली छूट दे रखे हैं। आम, महुआ, नीम व शीशम के हरे वृक्ष धड़ल्ले से काटकर दूसरे जिले में भी भेजा जा रहा है। उधर, वन माफिया भी एक-दो पेड़ कटवाने का परमिशन लेकर उसकी आड़ में कई हरे पेड़ों की बली चढ़ा देते हैं। हरा पेड़ कटता देख लोग इसकी शिकायत विभाग से करते रहते हैं लेकिन सुनवाईउ एक नहीं होती। हरा पेड़ कटता देख लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है लेकिन विडंबना ही है कि विभागीय महकमा सिर्फ खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ ले रही है

 अगर आप बता रहे हो  जरगुबा सरकार और दीपू  ढाबा के पास बिना परमिशन के पेड़ काटे जा रहे है तो में अभी थानरा चौकी  प्रभारी को बोलकर पेड़  कटना  रुकवाया दिया जाएगा

ज्योति लाक्षाकार नायक तहसीलदार करेरा

🦜🦜🦜🦜🕊🕊🕊🕊🐦🐦🐦🐦

 पवन भार्गव पत्रकार शिवपुरी
9755274367 .7000094067
🌹🌹🌷🌷💮💮🌼🌼🌺🌺🌹🌹
**विवेक यादव पत्रकार दिनारा*
*मो7697919999*

No comments:

Post a Comment