शिवपुरी पुलिस व्दारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा - The Sanskar News

Breaking

Thursday, November 14, 2019

शिवपुरी पुलिस व्दारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

*शिवपुरी पुलिस व्दारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।*

दिनांक 07.11.2019 की सुबह एक व्यक्ति की लाश बैराड़ गायत्री मंदिर परिसर आंगनबाडी के बरामदे मे खून से लतपथ पडी है, शव क्षतविक्षत अवस्था मे है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी वैराड़ व्दारा मौके पर निरीक्षण कर बरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई एवं अपराध धारा 302 भादवि का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एस डी ओ पी पोहरी श्री राकेश व्यास के मार्गदर्शन मे उक्त घटना को पुलिस के लिये एक चैलेंज के रुप मे थाना प्रभारी बैराड़ के व्दारा स्वीकार कर गहन विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आस पास के लोगों से पूछ ताछ करने पर बात सामने आई की दिनांक 06.11.19 की रात्री करीबन 8.30 से 9.00 बजे घटना स्थल के आसपास आकाश खटीक, हिम्मत सिंह बैडिया, और दो नाबालिग आते जाते दिखे, उक्त चारों आवारा किस्म के होने की जानकारी भी मिली चारों संदिग्धों को बस स्टेण्ड बैराड़ से पकड़कर हिक्मत अमली से पूछताछ की गई तो चारों ने रुपयों के लिये उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया घटना से एक दिन पूर्व दोपहर मे आरोपियों ने मृतक कारे उर्फ कल्याण पुत्र चिंटू शाक्य के पास बहुत सारे रुपये देखे थे मृतक शराब पीने का आदी था दिनांक 06.11.19 को शाम 7.0 बजे मृतक अपनी लड़की को शब्जी देकर बोलकर गया कि अभी आता हूं फिर शराव खरीदकर गायत्री मंदिर के पास आंगनबाड़ी मे शराब पीकर सो गया था, चारों आरोपी उसकी जेब से रुपये निकालने लगे तो मृतक के जागने एवं पहचानने पर आरोपी आकाश खटीक ने मृतक के पेट मे ब्लेड मारा जिससे मृतक की आंत बाहर आ गई, हिम्मत सिंह बैड़िया ने पत्थर सिर पर मारा और दोनों नाबालिगों ने मृतक का शव क्षतविक्षत किया, मृतक की जेब से निकले 4 हजार रुपये आपस मे बांटकर भाग गये। आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त हथियार एवं घटना के समय पहने हुये कपड़े जो खून मे सने थे व नगदी 4 हजार रुपये मे से 1285 रुपये जप्त किये बाकी रुपये शराबखोरी मे खर्च करना बताया, चारों आरोपी कम उम्र के है पूर्व मे भी छोटे अपराध करते रहे हैं लेकिन उम्र कम होने के कारण आम जनता ने अनदेखा किया। चारों को बिधिबत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

उक्त कार्य मे थाना प्रभारी बैराढ एस एस सिकरवार, उनि. धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि हरीष सोलंकी, सउनि. अरविंद जाट, प्रआर विजय कुमार, प्रआर गोकरण प्रसाद, प्रआऱ संजीब कुमार, आर- दीपचंद, सुमित सेंगर, रामअवदतार रावत, अरुण जादौन, रामकुमार, रामअवतार, धरमसिंह, ऋषिकेश त्यागी, म.आर सपना की सरहानकीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment