स्‍वच्‍छ गुना संभव है : मिशन-10 (खुशियों की दास्‍तां) - The Sanskar News

Breaking

Monday, November 18, 2019

स्‍वच्‍छ गुना संभव है : मिशन-10 (खुशियों की दास्‍तां)

स्‍वच्‍छ गुना संभव है : मिशन-10 (खुशियों की दास्‍तां) 
जन आंदोलन बनाने स्वच्छता रैली, नुक्क्ड नाटकों का हुआ आयोजन 
गुना | 18-नवम्बर-2019
  स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-2020 में गुना शहर की बेहतर स्थिति और टॉप-10 में लाने तथा रैकिंग में अव्‍वल लाने की मुहिम ने अब तेज गति पकड ली है। कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार की विशेष पहल एवं प्रयास अब रंग लाने लगा है। उनकी प्रेरणा एवं मंशा के अनुरुप जनचेतना, जन-जागरुकता और सामाजिक संगठन के माध्यम से शहर के लोगों में स्वच्छता के प्रति प्रशासन, नगरपालिका वार्डो के पार्षद तथा जनमानस एवं गणमान्य नागरिकों ने ठाना है गुना को स्वच्छता में अव्‍वल बनाना। जो धरातल पर भी अब दिखाई देने भी लगा है।
    गुना शहर में मिशन-10 के उद्देश्‍यों की पूर्ति के लिए स्वच्छता एम्बेसेडर बनाये गए हैं और मोहल्ला समितियों का गठन किया गया है। सामाजिक क्षेत्र में क्लबों से जुडे लोग भी हर चौराहे पर वेस्ट मटेरियल से ट्री गार्ड बनाकर पौधारोपित कर सुन्दर बनाया जा रहा है। इस हेतु सभी अपने-अपने प्रयासों में कटिबद्ध नजर आ रहे हैं। इसी प्रयास के चलते वार्ड नंबर 15 के पार्षद एवं नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों का इस सप्‍ताह की स्वच्छता में अव्‍वल रहने पर कलेक्टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने उनका मनोबल बढाया और सम्मान किया। साथ ही पार्को में खराब पडी फव्‍वारे, लाइटिंग जनमानस के सहयोग से लगाई गयी उनका भी सम्मान किया गया। 
    जिले में चल रहे "स्‍वच्‍छ गुना संभव है" के अभियान का असर जागरूकता को लेकर धरातल पर दिख भी रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों को जोडकर भी  कलेक्टर श्री लाक्षाकार की विशेष दिलचस्‍पी, सफाई के प्रति उस पर चर्चा और दिशा-निर्देश स्वच्छता के प्रति लोगों में असर और धरातल पर गंदगी से निजात भी आवश्‍यक रुप देखने को मिल रही है। आने वाले समय में यह प्रयास जरुर स्वच्छता में गुना की रैंकिंग बेहतर करने में निश्चित तौर पर कारगार साबित होगा। सभी लोगों के प्रयास काबिल-ए-तारीफ है।

No comments:

Post a Comment