बैराड अपात्र लोगों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना 1 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही,संस्कार न्यूज़ पवन भार्गव प्रधान संपादक - The Sanskar News

Breaking

Saturday, November 16, 2019

बैराड अपात्र लोगों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना 1 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही,संस्कार न्यूज़ पवन भार्गव प्रधान संपादक

संस्कार न्यूज़ 17 नवंबर 2019

7 अगस्त 2018 को जनसुनवाई में पहुंची थी शिकायत

माखन सिंह धाकड बैराड। शिवपुरी/बैराड़। बैराड़ नगर परिषद में भ्रष्टाचार कर अपात्र लोगों को जो आवास दिए गए थे उन्हें प्रशासन द्वारा आज तक निरस्त नहीं किया गया। भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के अध्यक्ष द्वारा उक्त मामले को लेकर 1 वर्ष पूर्व 7 अगस्त 2018 को उक्त पूरे मामले को लेकर जनसुनवाई में एक आवेदन भी दिया गया था जिसमें अपील कर्ता ने समस्त दस्तावेजों के साथ प्रशासन को यह बताया था कि कौन-कौन व्यक्तियों को प्रशासनि अधिकारियों द्वारा अपात्र होने के बावजूद भी आवास दिये गये।

6 अगस्त 2018 को दी गई इस अपील में अपीलकर्ता ने नामजद लिस्ट दी थी जिसमें यह तक कहा था कि ये व्यक्ति किस कारण से इस श्रेणी में नहीं आते। परंतु 1 वर्ष गुजरने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही इस क्षेत्र में नहीं की गई। आलाअधिकारियों ने इस ओर ध्यान तो दिया ही नहीं साथ ही वह फाईल भी दबाकर रख दी। अपीलकर्ता द्वारा 25 नवम्बर 2019 को पुन: कलेक्टर के संज्ञान में उक्त पूरे मामले को लाने के लिए एक आवेदन दिया गया और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

प्रधानमंत्री की इस योजना में जिन अपात्र लोगों के नाम सूची में संलग्र है वह तो शासकीय मदद के जरिये इसे योजना का लाभ ले रहे है, परंतु ऐसे कई पात्र हितग्राही है जो आज भी कच्चे मकानों, झोपडियों में रहने को मजबूर है। सीएमओ एवं इंजीनियर, अध्यक्ष, दंबग आदि के द्वारा स्थानीय निवासी पटवारी के माध्यम से सर्वेे सूची को प्रभावित कर कर दिया गया। शासन द्वारा चलाई जा रही इस योजना में जिन अपात्र व्यक्तियों को लाभ लेकर शासन को करोडो रूपये की राशि का चूना लगाया गया है ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही कर शासकीय राशि की रिकवरी के रूप में बसूली की जाना चाहिए।

रिश्तेदारों को बांटी आवास योजना की रेबड़ी

सीएमओं, अध्यक्ष, पार्षद एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा ऐसे अपात्र हितग्राहियों को आवास दिये गये गये थे जिनके पास जिनके पास पहले से ही स्वयं के मकान थे वे क्रमश: बीरू पुत्र लट्टू रावत वार्ड क्र. 1 बृजमोहन पुत्र लट्टू रावत वार्ड क्र. 1 शान्ति रावत पत्नी पूरन रावत वार्ड 5, मित्ता रावत पुत्र घासी रावत वार्ड 2, देवेन्द्र रावत पुत्र परसादी रावत वार्ड 15, गजेन्द्र रावत पुत्र पसादी रावत वार्ड 15, चन्द्रभान पहलवान रावत वार्ड 11, ऐवर शाक्य पुत्र बाईसराम शाक्य वार्ड 15, सभाराम पुत्र लालाराम शाक्य वार्ड 15, रघुवर पुत्र लालाराम शाक्य वार्ड 15, लखनलाल प्रजापति पुत्र लालाराम वार्ड 12 नगर परिषद राजस्व निरीक्षक एवं भवन निर्माण स्वीकृति कर्मचारी, दीपक पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल वार्ड 8 नगर परिषद कर्मचारी, आशा बाथम पति पंचम बाथम नगर परिषद कर्मचारी, हल्के रावत पुत्र मुंशी रावत वार्ड 10 अध्यक्ष का पारिवारिक सदस्य है।

वे अपात्र लोग जो पक्के मकानों में रह रहे है

आवास योजना के अंतर्गत की गई इस बंदरबांट की प्रक्रिया में चौकडी द्वारा उन अपात्र लोगों को भी आवास दे दिए गए जिनके स्वयं के पक्के मकान थे। कैलाश पाल पुत्र श्रीचन्द्र पाल वार्ड नंबर 1- भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 192 पर पक्का मकान दर्ज है। महेश शर्मा पुत्र कोकसिहं शर्मा वार्ड नंबर 1-भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 5 नंबर पर पक्का मकान दर्ज है और वार्ड कमांक 11 में 752 पेज कमांक पर दर्ज है सर्वे सूची में। नथुआ परहिार पुत्र रतनू परिहार वार्ड कंमाक, भवन सवें रजिस्टर कमांक 135 पर पक्का मकान दर्ज है। मुकेश जाटव पुत्र कल्ला जाटव वार्ड कमांक, भवन सर्वे रजिस्टरकमांक 84 परपक्का मकान दर्ज है। जगदीश रावत पुत्र बाबूलाल रावत वार्ड कमांक 1 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 29 पर पक्का मकान दर्ज है। रामवेक कुशवाह पुत्र मोहरलाल कुशवाहवाई कमांक ।

भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 27 पर पक्का मकान दर्ज है। नारायण कुशवाह पुत्ररामजीलाल कुशवाह वार्ड कमांक 1 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 64 पर पक्का मकान दर्ज है। मोहन ओझा पुत्र अर्जुन ओझा वार्ड कमांक । भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 195 पर दर्ज है। शंकर ओझा पुत्र सुंदरलाल ओझा वार्ड कमांक । भवन सर्वे रजिस्टरकमांक 201 पर दर्ज है। बीरू रावत पुत्र लटटू रावत वार्ड कमांक 1 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 215 पर पक्का मकान दर्ज है। कैलाश चिडार पुत्र मांगीलाल चिडार वार्ड कमांक 2 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 149 पर पक्का मकान दर्ज है। धर्मवीर चिडार पुत्र पुवरवूराम चिडार वार्ड कमांक 2 भवन सर्वे रजिस्टरकमांक146 पर पक्का मकान दर्ज है। साहबसिंह रावत पुत्र रवैरू रावत वार्ड कमांक 2 भवन सर्वे रजिस्टरकमांक 15 पर पक्का मकान दर्ज है। भगवती रवटीक पुत्र महेश रवटीक वार्ड कमांक 2 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 168 पर पक्का मकान दर्ज है। चिरोंजी रावत पुत्र मन्जू रावत वार्ड कमांक 2 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 193 पर पक्का मकान दर्ज है।

मदन रावत पुत्र फूलचन्द रावत वार्ड कमांक 2 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 74 पर पक्का मकान दर्ज है। दौलतराम रावत पुत्र विष्णुरावत वार्ड कमांक 2 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 80 पर पक्का मकान दर्ज है। सरवन चिडारपुत्र किशोर चिडार वार्ड कमांक 2 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 141 पर पक्का मकान दर्ज है। लक्ष्मण शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा वार्ड कमांक 2 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 50 पर पक्का मकान दर्ज है। नाथूराम बाथम पुत्र सूरवाराम बाथम वार्ड कमांक 3 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 43 पर पक्का मकान दर्ज है। बलराम बाथम पुत्र मुरारी बाथम वार्ड कमांक 3 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 20 पर पक्का मकान दर्ज है। मुकेश कुशवाहपुत्र पीतम कुशवा वार्ड कमांक 3 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 274 पर पक्का मकान दर्ज है। कल्याणसेन पुत्र नकटूराम वार्ड कमांक 3 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 255 पर पक्का मकान दर्ज है। गोपाल बाल्मीक पुत्र रवेरतिटा वार्ड कमांक 3 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 123 पर पक्का मकान दर्ज है। भैरोलाल बाथम पुत्र नकटू बाथम वार्ड कमांक 5 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 165 पर पक्का मकान दर्ज है। पवन कुमार गोयल पुत्रसीताराम गोयल वार्ड कमांक 9 वार्ड कमांक 11 में भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 793 पर पक्का मकान दर्ज है। हल्के रावत पुत्र मुंशी रावत वार्ड कमांक 10 वार्ड कमांक, 02 में भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 192 पर पक्का मकान दर्ज है। ताराचंद मांझी पुत्र तुला मांझी वार्ड कमांक 12 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 159 पर पक्का मकान दर्ज है।

30. देवेन्द्र रावत पुत्र परसादी रावत वार्ड कमांक 15 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 298 पर पक्का मकान दर्ज है। पूरन कुशवाह पुत्र परमसुरव कुशवाहवाई कमांक 15 भवन सवें रजिस्टर कमांक 44 पर पक्का मकान दर्ज है। मुन्ना शाक्य पुत्र अंतू शाक्य वार्ड कमांक 15 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 1 व 3 पर पक्का मकान दर्ज है। सोनेराम शाक्य पुत्र नकटू शाक्य वाईकमांक 15 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 10 पर पक्का मकान दर्ज है। गजेन्द्र रावत पुत्र परसादी रावत वार्ड कमांक 15 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 177 पर पक्का मकान दर्ज है। सभाराम शाक्य पुत्र लालाराम शाक्य वार्ड कमांक 15 भवन सर्वे रजिस्टरकमांक 296 पर पक्का मकान दर्ज है। मुकेश शाक्य पुत्र नकटू शाक्य वार्ड कमांक 15 भवन सर्वे रजिस्टर कमांक 11 पर पक्का मकान दर्ज है।

इनका कहना है-
मेरे संज्ञान में आपके द्वारा इस पूरे प्रकरण को बताया गया है मैं जल्द ही इस मामले की जांच करवाऊंगीं।
अनुग्रह पी कलेक्टर शिवपुरी


पवन भार्गव( प्रधान संपादक) 9755274367  ,7000094067

No comments:

Post a Comment