शिवपुरी जिले में 08 जनवरी 21 जनवरी तक सेना भर्ती रैली - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 22, 2019

शिवपुरी जिले में 08 जनवरी 21 जनवरी तक सेना भर्ती रैली


शिवपुरी जिले में 08 जनवरी 21 जनवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन 


अशोकनगर | 22-नवम्बर-2019
 जिला शिवपुरी में 08 जनवरी से 21 जनवरी-2020 तक  सेना भर्ती रैली का आयोजन तात्या टोपे शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय परिसर शिवपुरी में किया जा रहा है। जिसमें अशोकनगर जिले के युवा आवेदक भी सम्मिलित हो सकते है। जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस.मीना ने बताया कि सेना भर्ती रैली के लिए वह इच्छुक आवेदक जिन्होनें आठवी एवं इन्टरमीडियट 10$2  परीक्षा उत्तीर्ण की हो और जिनका जन्म दिनांक 01 अक्टूवर-1996 से 01 अप्रैल 2002 के समकक्ष हो, लंबाई कम से कम 162-168 सेमी है तो आवेदक 23 दिसम्वर 2019 तक सैना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in  पर अपना ऑनलाईन रजिस्‍ट्रेशन कराकर सेना भर्ती रैली में सम्मिलित हो सकतें हे। रैली से संबंधित संपूर्ण जानकारी सेना वेबसाईट पर देख सकते है।

No comments:

Post a Comment