बाइक सवार को बचाना युवक को महंगा पड़ा, हालत गंभीरकोर्ट रोड़ पर हुई दुर्घटना, युवक नवीन सांखला ग्वालियर रैफर । - The Sanskar News

Breaking

Friday, July 22, 2022

बाइक सवार को बचाना युवक को महंगा पड़ा, हालत गंभीरकोर्ट रोड़ पर हुई दुर्घटना, युवक नवीन सांखला ग्वालियर रैफर ।

द संस्कार न्यूज 23जुलाई 2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी। कोर्ट रोड़ पर अचानक सामने आई बाइक के सवार को बचाना युवक नवीन सांखला को महंगा पड़ा। बाइक पर सवार नवीन सांखला के सामने से अचानक एक बाइक आ गई और दूसरी बाइक को बचाने के लिए उसने अपनी बाइक के ब्रेक लगा दिए। जिससे वह मुंह तथा सिर के बल गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जमीन पर गिरे युवक के सिर से दूसरी बाइक गुजर गई। इसके बाद दूसरी बाइक का चालक बाइक को भगा ले गया और गंभीर हालत में नवीन सांखला आधा घंटे तक व्यस्ततम कोर्ट रोड पर पड़ा रहा। उसके शरीर में से बेतहाशा खून बह रहा था और गंभीर हालत में उसे मेडीकल कॉलेज ले जाया गया। जहां नाजूक स्थिति में उसे वेंटिलेटर पर ग्वालियर रैफर किया गया। ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है और युवक की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय युवक नवीन सांखला श्वेताम्बर जैन समाज के एक उत्साही नवयुवक हैं और आचार्य श्री कुलचंद्र सूरि जी महाराज साहब के चार्तुमास की युवा टीम में वह मुख्य भूमिका में हैं। सुबह आचार्य श्री श्री कुलचंद्र सूरि जी और पंन्यास प्रवर कुलदर्शन विजय जी नवकारसी हेतु कलेक्टर बंगला रोड़ स्थित मुकेश जैन के निवास स्थान पर पहुंचे थे। उनके साथ नवीन सांखला भी थे। कार्यक्रम के पश्चात श्री सांखला अपनी मोटरसायकल से जब कोर्ट रोड़ होते हुए घर जा रहे थे। उसी दौरान मोहन मेडीकल के सामने अचानक दुर्घटना घटित हो गई।
बाक्स
युवक के जीवन के लिए आराधना भवन में हुआ जाप
समाजसेवी धर्मनिष्ठ युवक नवीन सांखला के जीवन की रक्षा के लिए आचार्य श्री कुलचंद्र सूरि जी और पंन्यास प्रवर कुलदर्शन विजय जी के सानिध्य में आज प्रवचन के पश्चात उवसग्गहरं पासं पासं वंदामि का जाप सभी धर्माबलंबियों ने सामूहिक रूप से किया। अपने-अपने घरों में भी जैन समाज के लोग नवीन सांखला के जीवन की रक्षा हेतु कल से ही जाप कर रहे हैं। जैन संतों ने धर्मप्रेमियों से अपील की है कि अपने-अपने घरों पर इस मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें। ताकि नवीन सांखला स्वस्थ होकर आएं और अपनी सामाजिक और धार्मिक भूमिका का निर्वहन करें।


No comments:

Post a Comment