करैरा,दिनारा के ग्राम खिरिया में पूर्व मंत्री , विधायक केपी सिंह कक्कजू पहुंचे खिरिया सरपंच राम सिंह परिहार के घर पहुंचकर की शोक संवेदना व्यक्त। - The Sanskar News

Breaking

Friday, June 18, 2021

करैरा,दिनारा के ग्राम खिरिया में पूर्व मंत्री , विधायक केपी सिंह कक्कजू पहुंचे खिरिया सरपंच राम सिंह परिहार के घर पहुंचकर की शोक संवेदना व्यक्त।

दिनारा -गुरुवार को देर शाम पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू एवं दिनारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह यादव स्वर्गीय रामहेत परिहार के ग्रह ग्राम खिरिया पुनावली पहुचे एवं शोक संवेदना व्यक्त की कक्काजू ने स्वर्गीय रामहेत परिहार के परिजनों को ढाढस बधाते हुए कहा कि हानि लाभ जीवन मरण जश अपयश विधि हाथ ।। यह सब विधाता के हाथ में हैं हम न आप इसमें क्या कर सकते हैं लेकिन मैंने आज एक विश्वासपात्र और भरोसेमंद व्यक्ति को खो दिया कक्काजू ने कहा कि जब जब मैं ने रामहैत को जो भी जिम्मेदारी सौंपी उसने पूर्ण इमानदारी से निभाई लेकिन आज हम सबको छोड़कर चला गया यह मेरे जीवन में व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी क्षति है । जिसकी भरपाई शायद इस क्षेत्र में कोई नहीं कर सकता एवं कक्काजू ने परिजनों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप अपने आपको कभी अकेला महसूस मत करना मैं आपके साथ हूं जब भी कोई समस्या आए तो मुझे फोन पर बता देना जिससे मैं समस्या का समाधान कर सकूंएवं दिनारा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रूपा भैया ने कहा की स्वर्गीय रामहेत परिहार हमारे मार्गदर्शक थे जो समय-समय पर मुझे मार्गदर्शन देते रहते थे और आज मैं जिस मुकाम पर हूं । इस मुकाम तक पहुंचाने में उनका महत्वपूर्ण सहयोग रहा एवं रूपा भैया ने परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मेरा घर भी आपके पास में है दिनारा अगर जब भी कोई मदद की आवश्यकता हो तो मेरे घर आ सकते हैं एवं फोन भी लगा सकते हो आपसे मेरा परिवारिक संबंध था और हमेशा रहेगा एवं इस मौके पर दीपक तिवारी दिनारा रघुवीर सिंह परिहार पूर्व सरपंच दावरभांट मौजूद रहे।                                              राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो
मो-8435495303 (करैरा)

No comments:

Post a Comment