आज से शुरू होगा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान जिले के 176 टीकाकरण स्थल चिन्हित सात दिवस में 1.02 लाख को टीकाकरण का लक्ष्य - The Sanskar News

Breaking

Sunday, June 20, 2021

आज से शुरू होगा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान जिले के 176 टीकाकरण स्थल चिन्हित सात दिवस में 1.02 लाख को टीकाकरण का लक्ष्य

 आज से शुरू होगा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान

जिले के 176 टीकाकरण स्थल चिन्हित

सात दिवस में 1.02 लाख को टीकाकरण का लक्ष्य


शिवपुरी, 20 जून 2021/ पूरे प्रदेश में योग दिवस 21 जून से कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू किया जा रहा है यह अभियान 30 जून तक चलेगा। शिवपुरी जिले में इस महाअभियान के तहत 1लाख 2 हज़ार 300 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है। आज से यह अभियान शुरू हो रहा है।

जिले में वैक्सीनेशन के लिए 176 स्थल चिन्हित किए गए हैं जहां नागरिकों को कोविड-19 टीका लगाया जाएगा। कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है। इसलिए सभी को वैक्सीन लगना बहुत जरूरी है। इसके लिए जिला प्रशासन भी पूरे प्रयास कर रहा है जिससे कि लोगों को जागरूक किया जा सके और इस महाअभियान के द्वारा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराया जा सके।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए वैक्सीनेशन अभियान को एक जनअभियान बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन स्थल पर सभी तैयारियां करने, नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 इन केंद्रों पर बीएलओ, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर द्वारा इनकी निगरानी की जाएगी। सेक्टर और जोनल ऑफिसर द्वारा निगरानी की जाएगी। जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जाएगी।


वृद्धजन और दिव्यांगजनों के लिए व्यवस्था

80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है। टीकाकरण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो इसलिए जो किसी कारणवश वैक्सीनेशन केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें सचिव, रोजगार सहायक की टीम द्वारा वैक्सीनेशन केंद्र तक लाया जाएगा।


पिंक वैक्सीनेशन सेंटर

प्रत्येक अनुविभाग में पिंक वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जिले में कुल 5 पिंक वैक्सीनेशन सेंटर में शिवपुरी शहर में वार्ड क्रमांक 27 फिजिकल रोड पर आंगनवाड़ी केंद्र, कोलारस में एक्सीलेंस स्कूल मानीपुरा, करैरा में वार्ड क्रमांक 15 आंगनवाड़ी केंद्र, पिछोर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और पोहरी में वार्ड 4 कृष्णगंज में शासकीय माध्यमिक विद्यालय तैयार किए गए हैं जो महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे।


उत्कृष्ट कार्य करने वाली 3-3 टीम होंगी पुरस्कृत

वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें तीन तीन टीमों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक विकास खंड से ग्रामीण एवं नगरीय निकायों से 3-3 टीम चिन्हित की जाएगी, जिसमें प्रथम टीम को 5100 रुपये, द्वितीय को 3100 एवं तृतीय टीम को 2100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।


'वैक्सीन प्रेरक' कर रहे हैं प्रेरित

वैक्सीनेशन के लिए 'वैक्सीन प्रेरक' लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इसमें मंत्रीगण, विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि, साहित्यकार, समाजसेवी, धर्मगुरु, खिलाड़ी, योगगुरु, शिक्षाविद, मीडिया जगत के प्रबुद्ध जन, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी एवं जनपद और ग्राम व वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य आदि 'वैक्सीन प्रेरक' के रूप में लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। ताकि सभी को इस अभियान से जोड़ा जा सके और इस अभियान को सफल बनाया जा सके।

No comments:

Post a Comment