300 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार - The Sanskar News

Breaking

Monday, June 21, 2021

300 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 शिवपुरी पुलिस द्वारा 300 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार



पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दिनारा द्वारा अवैध अंग्रेजी व देशी प्लेन शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 


थाना प्रभारी दिनारा उनि अशोक बाबू शर्मा को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छितीपुरा में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी दिनारा, एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 5 पेटी देशी प्लेन शराब एवं 1 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब की कुल 300 क्वार्टर अवैध शराब कीमत करीबन 26500 रू की विधिवत जप्त की गई, बाद आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment