शिवपुरी पुलिस द्वारा किल ड्रग अभियान के तहत 1 लाख 40 हजार की स्मैक के साथ 2 आरोपियों को दबोचा एक मोटरसायकल भी की गई जप्त
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ किल ड्रग्स अभियान के तहत लगातार कार्यवाही जारी है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी फिजिकल (इनचार्ज) उनि विनोद यादव तथा ऐडी और सायबर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 2 स्मैक तस्करों को 1,40,000 रुपए की स्मैक के साथ दबोचकर परिवहन करने वाला वाहन एक मोटरसायकल भी की गई जप्त।
थाना प्रभारी फिजिकल (इनचार्ज) उनि विनोद यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि करैरा तरफ से एक मोटरसायकल से दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर शिवपुरी आ रहे हैं। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिस पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री दीपक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम तैयार कर मुखबिर के बताए स्थान अनुसार करबला पुल के पास चैकिंग करने हेतु रवाना की गई, जहां पहंुंचकर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताए नंबर की एक मोटरसायकल आती दिखी, जिस पर दो लोग सवार थे, जो पुलिस को चैकिंग करता देख भागने की कोशिस करने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दबोचकर विधिवत तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 14 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमत 1,40,000 रुपए की विधिवत जप्त की गई, बाद पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी शिवपुरी श्री दीपक सिंह तोमर, थाना प्रभारी फिजिकल (इनचार्ज) उनि विनोद यादव, सउनि कलेस्तुस लकड़ा, सउनि लोकनाथ भगत, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सत्यवीर सिंह, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, श्याम शर्मा एवं सायबर सेल एवं ऐडी टीम से उनि रविन्द्र सिकरवार, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर देवेन्द्र, कार्यवाहक प्रआर चंन्द्रभान, आरक्षक विकास चैहान, जलज रावत,हरेन्द्र सिंह, अनूप कुमार, देवेन्द्र सेन, धर्मेन्द्र सिंह, आलोक व्यास, मानवेन्द्र सिंह, दामोदर परिहार एवं चालक उस्मान खान की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment