मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आज इन ग्रामों में लगाए जाएगें
शिवपुरी, 10 जनवरी 2025/ जिले में 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व मनाया जा रहा है। जनकल्याण अभियान में हितग्राहीमूलक योजना का लाभ लोगो तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर भी आयोजित किए जा रहा है।
11 जनवरी को विकासखंड करैरा की ग्राम पंचायत छितीपुर, डामरौनखुर्द, अलगी, दावरदेही, विकासखंड शिवपुरी की ग्राम पंचायत रूपेपुर, पडोरा, भड़ोरा, केमखेडा, विकासखंड नरवर की ग्राम पंचायत रूरमगढ़ा, खडीचा, भैसा, दौनी तथा विकासखंड बदरवास की ग्राम पंचायत बारौद, पगारा, बिनेका, बाहंगा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment