मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची का प्रकाशन न किए जाने पर 5 बीएलओ को नोटिस जारी
शिवपुरी, 9 जनवरी 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। जिसके तहत बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना था। इस कार्य में रूचि न लेने तथा कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर एसडीएम शिवपुरी ने 5 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
यह कार्यवाही वशीम खांन मतदान केन्द्र क्र. 86 प्रा.वि.करई, रंजीत तिर्की मतदान केन्द्र क्र. 193 मा. वि. कुश्यारा, चंदकुमार गुप्ता मतदान केन्द्र क्र. 245 प्रा. वि. कडेसरा, मुकेश पाराशर मतदान केन्द्र क्र. 248 एकीकृत मा.वि. अमरपुर देवरा, संजीव लोधी मतदान केन्द्र क्र. 271 प्रा. वि. उदयपुरा के विरूद्ध की गई है। बीएलओ को नोटिस का जवाब 01 दिवस में देने के निर्देश दिए हैं अन्यथा संबंधित के विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment