द संस्कार न्यूज़ कोलारस - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार और भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू बाथम के आव्हान पर कोलारस में खिलते कमल अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने खिलते कमल अभियान के तहत युवाओं को संवाद करते हुए उनसे सुझावों पर भी चर्चा की। भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवनीत सेन ने कहा कि युवा ही समाज, राज्य एवं देश के निर्माता हैं। अब युवा राजनीति में सक्रिय रहते हुए लोगों की करें सेवा। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली या उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी, छात्र, किसान व व्यापारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें खरई क्षेत्र के युवा समाजसेवी नरोत्तम वर्मा को सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के चलते जिलाध्यक्ष राजू बाथम द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी,पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी,कोलारस नगर पंचायत अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे,विपिन,गिर्राज ढहरवारा,हरिओम रघुवंशी, गोलू सोनी,रवि वर्मा,रूपसिंह धाकड़, मलखान सिंह, विरेंद्र रावत,छोटू धाकड़, राम सडैया आदि उपस्थित रहे।
कोलारस में भाजयुमो का "खिलते कमल" आयोजन हुआ संपन्न
No comments:
Post a Comment