- The Sanskar News

Breaking

Thursday, December 1, 2022

खरई में हुआ बजरंग दल का विस्तार युवाओं को दिए दायित्व

संस्कार न्यूज़ - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरई के क्षेत्रवासियों के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण रहा।
खरई क्षेत्र के लोग इस दिन को सदैव याद रखेंगे। 
संगठन के विस्तार एवं शौर्य यात्रा को लेकर प्रखंड कोलारस के खण्ड खरई में विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल की बैठक में युवा समाजसेवी नरोत्तम वर्मा ने अथितियों व नवीन दायित्व वाले पदाधिकारियों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। बैठक में जिलाध्यक्ष राम सिंह यादव ने बताया कि बजरंग दल सेवा,सुरक्षा,संस्कार की प्रेरणा देता है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, जिला गौरक्षा प्रमुख उदय राजपूत, बीजेपी पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिशंकर धाकड़, महंत राघवदास महाराज, गुरुदेव राजीव भार्गव का मार्गदर्शन मिला और खरई खण्ड की समिति की घोषणा हुई। मलखानसिंह धाकड़ (अध्यक्ष), मयंक सोनी (मंत्री), नरेंद्र वर्मा (संयोजक), कन्हैयालाल धाकड़ (सह मंत्री) व सदस्यगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment