- The Sanskar News

Breaking

Saturday, October 29, 2022

खरई में स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

कोलारस - अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरई में बैंड बाजों की धुन पर निकले दर्जनों स्वयंसेवक बंधुओं ने गांव के चारों ओर पथ संचलन निकलते हुए देशभक्ति व धार्मिक जयकारों से सम्पूर्ण गांव वालों को हिंदू संस्कृति से परिचित कराते हुए पथ संचलन का आयोजन मेला ग्राउंड से नगर भ्रमण पश्चात बस स्टैण्ड से होते हुए पुन: मेला ग्राउंड में समापन किया गया। इस दौरान रत्नेश जैन (खंड संचालक कोलारस) ने कहा कि हम सब एक ही वृक्ष की टहनी हैं और भविष्य में भी हम सब एक ही रहेंगे। इस मौके पर रोहित माहुने खंड सह व्यवस्था प्रमुख, जगदीश वर्मा, नरोत्तम वर्मा 
जगदीश सोनी,कुबेर धाकड़,मुकेश धाकड़,मंगल चंदेल,
गोविंद शर्मा,गोलू सोनी,अनिल श्रीवास्तव,मनीष,शिवकुमार,रामेश्वर,भारत सोनी आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment