लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा 8 सितम्बर को तहसील बैराड़ के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करेंगे। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, September 7, 2022

लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा 8 सितम्बर को तहसील बैराड़ के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करेंगे।

द संस्कार न्यूज 07सितंबर2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी, 7 सितम्बर 2022/ लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) 08 सितम्बर को तहसील बैराड के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा 08 सितम्बर को दोपहर 01 बजे ग्राम पंचायत चिटौरा में महिला एवं बाल विकास शिवपुरी द्वारा व शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा आयोजित पोषण महापंचायत कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। अपराह्न 3 बजे तहसील बैराड़ के ग्राम पचीपुरा के गोदाम विपणन संस्था पर खाद्य (उर्वरक) नगद बिक्री केन्द्र का शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरान्ह 4.30 बजे श्री छिमछिमा हनुमान मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत सायं 7 बजे निज निवास पोहरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

No comments:

Post a Comment