न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमर युवक मण्डल कांकर के सहयोग से गतदिवस ग्राम कांकर में आयोजित भारत छोड़ो जयन्ति मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती ने कहा कि आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 को राष्ट्र पिता महात्मागांधी ने अग्रेजो भारत छोडो आन्दोलन की शुरूआत की जिसका ही नतीजा है कि हम आज स्वतन्त्र भारत में रह रहे है। श्री प्रहलाद भारती ने कहा कि हम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर सम्पूर्ण देश में घर घर तिरंगा अभियान चला रहे हैं हम सबको भी उसमें भागीदारी कर स्वतंत्रता के वीरों को याद करना चाहिए।
इससे पहले मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद भारती, विशेष अतिथि श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्रीकृष्ण रावत जनपद सदस्य, जसवंत सिंह वैश्य, कार्यक्रम अध्यक्ष सरपंच श्री शिशुपाल सिंह, अमर युवा मंडल अध्यक्ष श्री चन्दन सिंह धाकड, नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय, एनवायव्ही राकेश रावत आदि ने गांधी जी के चित्र पर मालार्पण कर उन्हें नमन किया।
नेहरू युवा केन्द्र के पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सम्पूर्ण देश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने युवा मण्डलों के सहयोग से घर-घर झण्डा फहराया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा भी युवा मण्डलों व एनवायव्ही के सहयोग से लगभग 300 ग्रामों में घर-घर झण्डा के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
श्री जशवन्त सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को हम घर-घर तक ले जाकर राष्ट्रीय शहीदों को याद करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुये अमर युवक मण्डल कांकर अध्यक्ष श्री चन्दन सिंह ने कहा कि युवा वर्ग को आगे आकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिये व सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना चाहिये, यही हमारे स्वतन्त्रता सेनानियों के प्रति श्रंद्धाजली होगी।
इस अवसर पर सर्वश्री रामनरेश रावत, जगदीश शिवहरे, कैलाश धाकड़, पवन शर्मा, राम निवास धाकड़, देवेंद्र कुशवाह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवियों का नारियल व माला पहना कर सम्मान किया गया। अंत में युवाओं को स्वच्छता की शपथ व वृक्षारोपण के साथ-साथ घर-घर तिरंगा के तहत जागरूकता रैली ग्राम में निकाली गई।
No comments:
Post a Comment