दृष्टिकोण का महत्व विषय पर आनंद सभा आयोजित । - The Sanskar News

Breaking

Friday, July 22, 2022

दृष्टिकोण का महत्व विषय पर आनंद सभा आयोजित ।

द संस्कार न्यूज 23जुलाई2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ 
शिवपुरी,-राज्य आनंद संस्थान भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार स्कूली छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन आनंद सभा का संचालन कर रहा है। नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर अब स्कूलों में ऑफलाइन आनंद सभाएं भी संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में गतदिवस शासकीय हाईस्कूल सिंहनिवास में भी ‘‘दृष्टिकोण का महत्व’’ विषय पर आनंद सभा आयोजित की गई।
जिला आनंद संस्थान शिवपुरी के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर श्री प्रेम प्रकाश सिरोलिया ने बताया कि आयोजित आनंद सभा में विद्यार्थियों को ताली बजाते हुए गिनती गिनने की गतिविधि के माध्यम से संदेश दिया गया कि हम अपनी सामर्थ्य का मूल्यांकन कम करते हैं जबकि वह बहुत अधिक हैं। इससे प्रेरित होकर कक्षा नौ की छात्रा कुमारी खुशबू जाटव ने भविष्य में पायलट होने की इच्छा व्यक्त की। इसी प्रकार दृष्टिकोण का महत्व बताते हुए हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण या सोच रखने की बात बताने पर कुमारी मेहंदी जाटव ने पढ़ लिखकर आईएएस अधिकारी बनने का संकल्प व्यक्त किया। जिले के अन्य विद्यालयों में भी आनंद सभा का आयोजन जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश के नागरिकों को खुशहाल रखने के लिए विविध गतिविधियों का संचालन पिछले 7 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। इनमें से स्कूली विद्यार्थियों के लिए आनंद सभा एक महत्वपूर्ण उपक्रम है। आनंद संस्थान की शिवपुरी इकाई द्वारा भी हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में आनंद सभा का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। विगत दिनों हाई स्कूल परिच्छा तथा डेहरवारा में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा आनंद सभाओं का संचालन किया गया।

No comments:

Post a Comment