पूर्व जनपद अध्यक्ष पिछोर को कारण बताओ नोटिस जारी। - The Sanskar News

Breaking

Friday, July 15, 2022

पूर्व जनपद अध्यक्ष पिछोर को कारण बताओ नोटिस जारी।

 द संस्कार न्यूज 15 जुलाई  2022 
 न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी 

शिवपुरी - रिटर्निंग अधिकारी सुश्री ज्योति लाक्षाकार ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक तौर पर आर.ओ., पंच अथवा सरपंच पद के विरूद्ध वक्तव्य दिए जाने के कारण पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष पिछोर लोकपाल लोधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नायब तहसीलदार और रिटर्निंग अधिकारी पंचायत निर्वाचन सुश्री ज्योति लक्षाकार ने बताया कि पूर्व जनपद अध्यक्ष पिछोर द्वारा सोशल मीडिया पर आर.ओ., पंच अथवा सरपंच पद के विरूद्ध वक्तव्य दिया गया। 

रिटर्निंग अधिकारी के विरुद्ध भी बयान दिया गया है जबकि रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत निर्वाचन जनपद पद के लिए आर.ओ. नहीं है। 

इस संबंध में जो भी वक्तव्य दिया है वह किस आशय से दिया है और उक्त वक्तव्य आर.ओ. के विरूद्ध दिया गया है तो साक्ष्य एव दस्तावेज सहित 17 जुलाई तक सांयकाल 5.30 बजे के पूर्व देना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment