पीएम किसान योजना हेतु ई-केवायसी एवं आधार बेस्ड भुगतान हेतु अभियान प्रारंभ। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, July 13, 2022

पीएम किसान योजना हेतु ई-केवायसी एवं आधार बेस्ड भुगतान हेतु अभियान प्रारंभ।

 द संस्कार न्यूज 14 जुलाई  2022
 न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी 


शिवपुरी - पीएम किसान योजना अंतर्गत माह जुलाई 2022 तक हितग्राहियों का ई-केवायसी व आधार से बैंक खाता लिंकिंग पूर्ण की जाना है।

 इसके लिए शासन द्वारा 31 जुलाई तक समयावधि नियत की गई है। जिसके अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
 
पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी

ई-केवायसी ओटीपी व वायोमेट्रिक के माध्यम से किया जाना है। जिसकी सूची कोटवार के माध्यम से डोंडी पिटवाकर सूचित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

 सीएससी केन्द्र संचालक को मय लैपटॉप, बायोमैट्रिक एवं पिं्रटर पंचायत भवन पर प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 पंचायत सचिव एवं पटवारी प्रत्येक ऐसे हितग्राही को व्यक्तिगत रूप से सूचित कर हितग्राही के हस्ताक्षर रजिस्टर में प्राप्त करेंगे। 

आधार एवं बैंक खाता लिंकिग

पंचायत सचिव अथवा पटवारी सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे समस्त हितग्राहियों को व्यक्तिगत सूचना प्रदान कर, उनके रजिस्टर में हस्ताक्षर प्राप्त किए जाए व पंचायतवार बैंक के माध्यम से लिंकिंग की कार्यवाही पूर्ण की जाये। 

इसके लिए पीएम पोर्टल लॉगिन व सीएम किसान डेशबोर्ड से सूची प्राप्त की जा सकती है। लंबित सूची देखने के लिए सर्वप्रथम सारा पोर्टल पर क्लिक करें।

 इसके उपरांत मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना डेशबोर्ड पर जाए। जिसमें मोड में जाकर एकाउन्ट बेस्ड पर जाकर सूची देखी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment