नरवर -मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का दूल्हे की तरह फूल वर्षा तिलक कर एवं फूल माला पहना कर किया स्वागत। - The Sanskar News

Breaking

Friday, July 1, 2022

नरवर -मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का दूल्हे की तरह फूल वर्षा तिलक कर एवं फूल माला पहना कर किया स्वागत।

शिवपुरी ,त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन दूसरे चरण में 1 जुलाई को होने वाले मतदान दलों का मतदान केंद्रों पर दूल्हे की तरह स्वागत किया गया। इसी क्रम में नरवर विकासखंड के मतदान केंद्र क्रमांक 150 शासकीय प्राथमिक विद्यालय झंडा में मतदान दलों का तिलक कर फूल माला पहनाकर आव भगत की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल बरसाए गए व मतदान दल एवं पुलिस कर्मियों को रहने खाने पीने की समुचित व्यवस्था का प्रबंध संस्था प्रमुख द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम सचिव दरियाव सिंह रावत, रोजगार सहायक उपेंद्र सोलंकी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधु जादौन, सहायिका अहिल्या बाई, आशा कार्यकर्ता, रसोइयों सहित विद्यालय के संस्था प्रमुख ने स्वागत किया।                                     पत्रकार राजेंद्र गुप्ता खबरेंं एव विज्ञापन हेतुु संपर्क करें मो, नं 8435495303

No comments:

Post a Comment