प्रिकॉशन डोज के अंतराल की अवधि अब 6 माह । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, July 7, 2022

प्रिकॉशन डोज के अंतराल की अवधि अब 6 माह ।

 द संस्कार न्यूज 6 जुलाई 2022 
न्यूज बाय रश्मि आर्य रिपोर्टर शिवपुरी 


शिवपुरी - कोविड-19 टीकाकरण में प्रकाशन डोज के अंतराल की अवधि को 9 माह से कम कर 6 माह कर दिया गया है। डायरेक्टर (टीकाकरण) एन.एच.एम डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रिकॉशन डोज की पात्रता के लिए कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज के 6 माह अथवा 26 सप्ताह की अवधि का अंतराल होना आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment