मोटरसाइकिल को कार ने मारी पीछे से जोरदार टक्कर 3 लोग घायल। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, July 6, 2022

मोटरसाइकिल को कार ने मारी पीछे से जोरदार टक्कर 3 लोग घायल।

द संस्कार न्यूज06/07/2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ


बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सांपरारा के पास तीन बाइक सवारों को पीछे से एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं घटनाक्रम के अनुसार फरियादी उम्मेद पुत्र रामप्रसाद धाकड़ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रिजोदा थाना पोहरी ने तीनों बाइक सबार के साथ बैराड़ थाना उपस्थित होकर बताया कि आज दोपहर करीब 2 बजे बह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी 33 एनए 2092 से अपनी लड़की आरती व रिंकल के साथ बैराड़ की ओर आ रहा था तो सांपरारा के पास में एक सफेद रंग की कार चालक ने कार को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिसका नंबर एमपी 33 सी 9411 जिससे बह तीनो बाइक सवार जमीन पर घिर गए और तीनों लोगों को शरीर में गंभीर एवं मूंदी चोटें आई हैं मामले में बैराड़ पुलिस ने कार चालक के खिलाफ़ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिऐ भेज दिया है

No comments:

Post a Comment