न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में ऑनलाईन नामनिर्देशन (OLIN) अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त सुविधा रहेगी।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में ऑनलाइन नाम निर्देशन OLIN एप्लीकेशन के माध्यम से नाम निर्देशन भरने की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की जा रही है। OLIN एप्लीकेशन के माध्यम से अभ्यर्थी द्वारा स्वयं अथवा सुविधा केन्द्र पर अपना ऑनलाइन नाम निर्देशन को नाम निर्देशन तैयार किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी द्वारा OLIN को सबमिट कर उसका फाइनल प्रिंटआउट निकाला जाएगा। फाइनल प्रिंटआउट में पूर्तियां कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न किए जाएंगे और इसे नियत समयावधि में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष परिदत्त किया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा केवल वही OLIN विचारण में लिए जाएंगे, जो अभ्यर्थी द्वारा उन्हें नियत समयावधि में समक्ष में परिदत्त किए गए हों।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आयोग द्वारा OLIN सुविधा केन्द्र की स्थापना, प्रशिक्षण व्यवस्था, अभ्यर्थी द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियां एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में आवश्यक निर्देशों का समय-सीमा में पालन करना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment