इन स्थानों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, June 19, 2022

इन स्थानों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा ।

द संस्कार न्यूज 20/06/2022
न्यूज बाय रश्मि आर्य  रिपोर्टर शिवपुरी 
शिवपुरी -आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. नोहरीकलां, भैंसाना एवं रोनाखेड़ी फीडर पर 20 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही. नोहरीकलां, भैंसाना एवं रोनाखेड़ी फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 08 बजे से शाम 6 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र नोहरीकलां से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भैंसाना एवं झिरी से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र रोनाखेड़ी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।


No comments:

Post a Comment