इन्डियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन शिवपुरी के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर आनरेरी ने सौपा ज्ञापन । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, June 7, 2022

इन्डियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन शिवपुरी के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर आनरेरी ने सौपा ज्ञापन ।

(ज्ञापन देते हुए मेजर चंद्र प्रकाश शर्मा और साथी )
शिवपुरी -आज 7 जून 2022 को इन्डियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन शिवपुरी के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट चन्द्र प्रकाश शर्मा ने सूबेदार ब्रज मोहन शर्मा हत्या काण्ड के अपराधियों  को कडी़ से कडी़ सजा दिलाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चन्देल को ग्यापन दिया।
 इस अवसर पर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, महासचिव अशोक कुमार शर्मा, संयोजक ब्रजेश कुमार राठोर, संयोजक धर्मेन्द़ सिंह राजावत, हमारे वरिष्ठ वेटरन त्रिलोकी नाथ बट उपस्थिति रहे। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चन्देल ने कहा कि अपराधी पकडे़ गए है सामान बरामदगी हुयी है। केस का खुलासा हो रहा है। इन्डियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन शिवपुरी ने अपराधियों को शक्त से शक्त सजा दिलाने की मांग की।

No comments:

Post a Comment