नेहरू युवा केन्द्र के युवा साइबर जागरूकता में सहयोग करें- पुलिस अधीक्षकनेहरू युवा केन्द्र द्वारा साइबर क्राइम पर कार्यशाला आयोजित । - The Sanskar News

Breaking

Monday, June 6, 2022

नेहरू युवा केन्द्र के युवा साइबर जागरूकता में सहयोग करें- पुलिस अधीक्षकनेहरू युवा केन्द्र द्वारा साइबर क्राइम पर कार्यशाला आयोजित ।

द संस्कार न्यूज 07/06/2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी, 06 जून 2022/ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम शिवपुरी में आज सोमवार को साइबर अपराध जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चन्देल ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के युवा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करें। वर्तमान में हमारे ग्रामीण लोग जो कि मोबाइल के उपयोग करना नहीं जानते वह साइबर क्राइम के शिकार जल्दी होते है। आज कल सोशल मीडिया पर अधिकांश फर्जी मैसेज आते है लेकिन हम उन मैसेज को न तो ध्यान से पढते हैं और न ही उस मैसेज की सत्यता जांचते है बस केवल एक दूसरे के लिये फोरवर्ड कर देते है। जो कि आगे चल कर समाज में गलत मैसेज जाता है व साइबर क्राइम को बढ़ावा मिलता है।
पुलिस अधीक्षक श्री चन्देल ने कहा कि युवा अपने मोबाइल को उपयोग अपने काम के लिये करें। फर्जी व फालतू अनावश्यक मैसेज को लाइक शेयर या फॉरवर्ड न करें। आज सोशल मीडिया में आपसी वैमनस्यता फैलाने वाले मैसेज भी बहुत आ रहे है हमे चाहिये कि हम स्वयं ऐसे मैसेज से सचेत रहें बल्कि हमारे परिचित लोगों को भी सचेत करें।
श्री राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि आज बैंक सम्बन्धित फर्जी कॉल या मैसेज भी हमारे मोबाइल पर आते है। हम पहले उन मैसेज की सत्यता की जांच बैंक की नजदीकी शाखा से कर लें। ऑन लाइन लेनदेन में भी हम सचेत होकर कार्य करें। सोशल मीडिया के फर्जीवाड़े से बचने का एकमात्र उपाय हमारी जागरूकता ही है। उन्होने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के युवा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करने में सहयोग करें इसके लिए पुलिस विभाग का भी सहयोग ले सकते है।
नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के उप निदेशक श्री एस.एन.जयन्त ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र अपने ब्लॉक स्वयं सेवकों के सहयोग से व ग्रामीण क्षेत्रों में गठित युवा मण्डलों व महिला मण्डलों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पर्यावरण, साइबर जागरूकता, योगा, स्वास्थ्य, महिला विकास व शासन की अनेक योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। श्री जयंत ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा ग्रामीण युवाओं को आर्थिक, सामाजिक, मानसिक विकास हेतु समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
चाइल्ड लाइन के प्रभारी श्री सौरभ भार्गव ने कहा कि युवा ग्रामीणों को साइबर क्राइम तथा सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही ठगी के बारे में जागरूक करें। नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र अपने युवा स्वयंसेवकों के माध्यम ग्रामीण युवाओं को साइबर क्राइम के बारे में संगोष्ठी, रैली, व अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक कर रहा है।  साइबर शाखा पुलिस के श्री विकास सिंह चौहान व श्री देवेन्द्र द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से साइबर क्राइम जागरूकता की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के आठों विकासखण्डों के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के साथ युवा मण्डलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment