रश्मि
16/06/2022
पिछले कुछ समय से देश भर में इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है योजना पूर्वक हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्री राम के प्रकोप श्री राम नवमी पर देश भर में शोभायात्रा पर पथराव और हमले किए गए जिसके कारण अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा देशभर में तनाव की स्थिति बनी हिंदू समाज ने धैर्य रखा जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई उसके बाद में कुछ स्थानों पर श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा के ऊपर भी पथराव हुआ हिंदू समाज अपने ही देश में अपने आराध्य देवों की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहे है कि जब विवाद के समय भी कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या की गई उस समय भी अनेक स्थानों पर हिंदुओं पर हमले हुए थे अभी हाल में नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के बयान को लेकर कर दो शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से हमले किए गए हिंदू घरों दुकानों वाहनों को आग लगा दी गई शासकीय संपत्ति और मंदिरों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया पुलिस वालों पर भी हमले हुए अनेक लोगों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है कानून को इन जिहादियों ने मजाक बना दिया है बंगाल केरल जैसे राज्यों की सरकारों इस्लामी जिहादियों के साथ खड़ी नजर आ रही है जबकि आने कर्मियों द्वारा हिंदू देवी देवताओं के बारे में प्रचार किया जा रहा है संप्रदायिक विदेश फैलाने वाले व्यक्ति ने दिए गए हैं फिर भी देश के अनेक सेक्युलर पक्ष मौन रहते हैं बात बात पर लोकतंत्र के खतरे में होने की दुहाई देने वाले अनेक राजनैतिक दल गत शुक्रवार को हुई लोकतंत्र की हत्या पर मौन है इनकी मौन रहने से देश का सामाजिक सद्भाव तो बिगड़ता ही है जिहादियों के हौसले भी बढ़ते हैंं
संपूर्ण देश का हिंदू समाज इन हमलों से आहत है और आक्रोशित भी है देशभर का हिंदू समाज इस धरने और ज्ञापन के माध्यम घटनाओं के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त करता है और आपसे मांग करता है
बजरंग दल जिला संयोजक उपेंद्र यादव जी ने एवं उनकी टीम सहित जिला कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सौंपा एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए इसमें मुख्य रूप से विनोद पुरी गोस्वामी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment