न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 की तैयारियां जारी है। अभी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र लिए जा रहे हैं। पहले पंचायत चुनाव के लिए मतदान संपन्न होगा। स्थानीय निर्वाचन पूरे निष्पक्ष तरीके से हो और शांतिपुर ढंग से चुनाव संपन्न कराना प्राथमिकता पर है। जिले में समस्त विकास खंडों में कई मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किए गए हैं। ऐसे मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा से मतदान केंद्रों की निगरानी की तैयारी की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने शनिवार को स्वयं ड्रोन एक्सरसाइज का जायजा लिया। टीम द्वारा किस प्रकार से मतदान केंद्रों की निगरानी की जाएगी इसकी जानकारी ली और निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment