मतों के सारणीकरण किए जाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, June 25, 2022

मतों के सारणीकरण किए जाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई ।

द संस्कार न्यूज 26/06/2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर 15 जुलाई को सारणीकरण (मैनुअल टेबुलेशन) किए जाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी चिहिन्त प्रति एवं टेबुलेशन श्रीमती शिवांगी अग्रवाल ने बताया कि नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी के चार  दल बनाए गए हैं। उक्त दल निरंतर रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी के संपर्क में रहते हुए अपना कार्य संपादित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। गठित दलों से कार्य की प्रगति लेने एवं उनको आने वाली समस्याओं के समाधान एवं दलों एवं स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के बीच समन्वय का कार्य एवं दलों की प्रभारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री कौशल श्रीवास्तव रहेंगे।
गठित अधिकारी कर्मचारियों में खंडस्तर अन्वेषक श्री अरविंद शुक्ला दल प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इनके साथ सहायक ग्रेड 3 श्री अनिल सक्सेना एवं श्री सुनील कुमार चौहान रहेंगे। खंडस्तर अन्वेषक श्री अमरनाथ मिश्रा दल प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इनके साथ संगणक कुलदीप पालिया, सहायक ग्रेड 3 सर्वेश शर्मा रहेंगे।
इसी प्रकार दल क्रमांक 3 में खंडस्तर अन्वेषक श्री नितिन गुप्ता दल प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे इनके साथ  सहायक ग्रेड 3 दिनेश गोखे एवं विशाल शर्मा रहेंगे। दल क्रमांक 4 में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री इंद्र प्रकाश गोयल दल प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे इनके साथ खंडस्तर अन्वेषक श्री शिवम सोनी एवं सहायक ग्रेड 3 श्री अनिल शर्मा रहेंगे।

No comments:

Post a Comment