विश्वस्त पत्रकार संघ भारत की नई कार्यकारिणी की हुई बैठक, पत्रकारों के हित में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
शिवपुरी: शिवपुरी जिला विश्वस्त पत्रकार संघ भारत के नवनिर्वाचित कार्यसमिति की पहली बैठक शनिवार को की गई. नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष पी डी सोनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारणी के सदस्यों ने अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखा. बैठक में पत्रकारों के हित मे कई अहम निर्णय लिए गए.
बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का व्यक्ति विश्वस्त पत्रकार संघ भारत का सदस्य नही रहेगा. वही 15 जून से 30 जून तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. सदस्यता अभियान प्रखण्ड स्तर तक चलाया जाएगा. हर प्रखंड के सदस्य जो कार्यकारिणी में शामिल है वो अपने प्रखंड के संयोजक रहेंगे.
बैठक में सदस्यीय कार्यकारिणी पर आम सहमति बनी और उस पर मुहर लगी.इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र वर्मा, सचिन पवन भार्गव , संगठन मंत्री शालू गोस्वामी, कोषाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, सदस्य दीपक, सदस्य हेमन्त, रश्मी, सदस्य गुड्डू खान , अन्य सदस्य गण आदि सदस्य उपस्थित थे.

No comments:
Post a Comment