पंचायत निर्वाचन के लिए 4 रंग के होंगे मतपत्र । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, June 15, 2022

पंचायत निर्वाचन के लिए 4 रंग के होंगे मतपत्र ।

द संस्कार न्यूज 17/06/2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी  आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के 4 रंग निर्धारित हैं। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा।
गौरतलब है कि पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी के द्वारा करवाया जाएगा। पंचायत निर्वाचन 3 चरणों में संपन्न होगा।

No comments:

Post a Comment