*प्रेस नोट दिनांक 01.05.2022*
*शिवपुरी पुलिस द्वारा जनकजाग्रति अभियान के चलते महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम एवं यातायात के नियमों से आम लोगों को जागरूक किया ।*
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंग चंदेल के निर्देशन मे जिला शिवपुरी मे जनजाग्रति अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते सभी थानों मे आम जन को महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम एवं यातायात के नियमों के संबंध मे लोगों को जारुक किया जा रहा है । पुलिस थाना कोलारस द्वारा स्कूलों मे जाकर एवं पुलिस थाना इंदार द्वारा ग्राम बिजरोनी मे जनजाग्रति अभियान के चलते आम जन को महिला सुरक्षा संबंधी बातें बताई गई एवं महिला सम्मान के लिये लोगों को आगे आने के लिये कहा साथ ही शिवपुरी पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को एवं शिक्षण संस्थानों पर जाकर क्षात्र-क्षात्राओं को महिला सुरक्षा के बारे मे विस्तृत जानकारी दी जा रही है, साथ ही पुलिस द्वारा जनजाग्रति अभियान के चलते लोगों को नशा मुक्ति के बारे मे भी कहा जा रहा है एवं नशा से होने बाले कुप्रभाबों से भी अबगत कराया जा रहा है, पुलिस द्वारा लोगों को इस बात के लिये भी जागरुक किया जा रहा है कि आज के इस दौर मे लगभग सभी काम ऑनलाइन हो गये हैं जिससे लोगों के साथ सायबर फ्रॉड हो रहे है अपनी गोपनीय जानकारी किसी के साथ न साझा करें एवं बैंकिंग की जानकारी किसी को भी न दें जिससे फ्रॉड होने से बचा जा सकता है । शिवपुरी पुलिस द्वारा समय समय पर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिये भी अभियान चलाये जाते है जिसके चलते शिवपुरी पुलिस द्वारा लोगों को सड़क हादसों से बचने के लिये यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया जा रहा है । पुलिस द्वारा आमजन से यह अपील की जा रही है कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना मे घायल हो जाता है तो उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करें एवं पुलिस को तुरंत सूचना दें जिससे घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके ।
No comments:
Post a Comment