करेैरा कांग्रेस  विधायक प्रागी लाल जाटव ने जनसमस्याओं की मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम करेैरा एसडीएम दिनेश चंद शुक्ला  को सौंपा ज्ञापन। - The Sanskar News

Breaking

Friday, May 20, 2022

करेैरा कांग्रेस  विधायक प्रागी लाल जाटव ने जनसमस्याओं की मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम करेैरा एसडीएम दिनेश चंद शुक्ला  को सौंपा ज्ञापन।

करैर संवाददाता राजेंद्र गुप्ता। 
करेैरा विधानसभा क्षेत्र 23 के कांग्रेसी विधायक प्रागी लाल जाटव जन समस्याओं को लेकर नई तहसील करैरा के सामने पंडाल लगाकर सैकड़ों की तादाद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन  कर अपनी मांगों को लेकर करेैरा एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला को भाजपा के शासन काल मैं विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कटौती राजस्वर विभाग द्वारा मनमानी कर किसानों को परेशान किए जाने तथा नगर पंचायत कार्यालय द्वारा अत्यधिक मनमानी  और भ्रष्टाचार के कारण पानी की गंभीर समस्या को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा विधायक प्रागी लाल जाटव अधिकारियों पर जमकर बरसे और कहा विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली की कटौती मनमानी तरीके से कर रहे हैं एवं अत्यधिक भ्रष्टाचार विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है तथा मनमानी तरीके से बिजली के कर्मचारी एवं अधिकारी मिलीभगत से गांव के गांव ठेके पर दे रहे हैं तथा चोरी से थ्रेसर, विद्युत मोटर, तथा एसी, आटा चक्की ,आदि अवैध रूप से चलवा कर अवैध वसूली कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है और करोड़ों रुपए की सरकार को क्षति पहुंचाई जा रही है इन पर  कार्रवाई करना आवश्यक है और राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों की मनमानी के कारण राजस्व प्रकरण का निराकरण मनमानी तरीके से गरीब किसानों को सीमांकन प्रकरण नामांतरण प्रकरण दुरूस्ति प्रकरण लंबित पड़े हुए हैं जिनका निराकरण उचित अवधि में नहीं किया जा रहा है जैसे क्षेत्र के किसान अत्यधिक परेशान है तथा पीठासीन अधिकारी सही समय पर न्यायालय तहसील में नहीं बैठते  हैं एवं पटवारियों की लापरवाही के कारण प्रकरणों का निराकरण सही समय पर नहीं हो पा रहा और पुलिस विभाग द्वारा मनमानी कर अवैध रूप से भले व्यक्तियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है तथा पीड़ित पक्षों को अत्यधिक भ्रष्टाचार के कारण न्याय नहीं मिल पा रहा और नगर परिषद के अधिकारी ऑफिस में नहीं बैठते हैं ऐसी भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही तथा नगर की साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बंद है यदि कोई व्यक्ति समस्या लेकर जाता है तो कर्मचारी पैसे मांगते हैं तथा कई सरकारी योजनाओं कागज में लिख कर  खानापूर्ति कर रहे हैं जिससे सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है कोरोनाकाल के समय कूपन भी फर्जी बनाए गए अब बात करते हैं सिकंदरा बेरियल की सिकंदरा बैरियर पर आए दिन ट्रक वालों के साथ मारपीट तथा रिश्वतखोरी का आलम यहां तक बढ़ गया है के अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती अभी कुछ दिन पहले कई ट्रक वालों को मारा पीटा गया इसके बाद f.i.r. भी हुई लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई सिकंदरा बैरियर पर अवैध वसूली के चक्कर में कई घंटों जाम लगा रहता है और प्राइवेट गुंडों द्वारा ट्रक वालों को मारा पीटा जाता है जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है  आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और सोनचिरैया अभ्यारण के कारण क्षेत्र के 32 गांव  में भूमि का क्रय विक्रय नहीं हो पा रहा है किसान अपनी मजबूरी के कारण अपनी भूमिका क्रय विक्रय नहीं कर पा रहे तथा अपनी जरूरत के मुताबिक कहीं से कर्ज भी नहीं ले पा रहे हैं तथा अपनी जरूरत के मुताबिक कर्ज भी नहीं ले पा रहे कई मजदूर व ग्रामीण किसान आए दिन आत्महत्या कर रहे हैं इससे पहले महिला किसान एवं कई किसानों ने अपना सिर मुड़वा कर धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा ज्ञापन। 

No comments:

Post a Comment