कलापथक दल द्वारा निर्वाचन में सहभागिता बनाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी, 27 मई 2022/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत शासकीय कलापथक दल के द्वारा निर्वाचन में सहभागिता के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विगत दिवस करैरा विधानसभा क्षेत्र की तहसील नरवर के ग्राम धमधौली, बेहगमां एवं कालीपहाड़ी में आयोजित किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में गीत-संगीत के माध्यम से एक वोट की महत्ता के बारे में लोगों को बताया गया। साथ ही मतदान केन्द्र पर दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए फोटोयुक्त मतदाता पर्ची की व्यवस्था होने संबंधी जानकारी भी दिया गया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, सचिव के साथ-साथ ग्राम के सभी महिला, पुरूष सहित दिव्यांगजन, बुजुर्गों ने मतदान की महत्ता को समझा साथ ही अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प लिया।
इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को नशीले पदार्थों की जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थों का सेवन की लत सामाजिक और मनोवैज्ञानिक समस्या है जो न केवल पूरे विश्व के युवाओं को प्रभावित करती है बल्कि विभिन्न आयु के लोगों को भी प्रभावित करती है। यह व्यक्तियों और समाज को कई क्षेत्रों में नष्ट कर देती है। इस दौरान कार्यक्रम के माध्यम से नशा न करने और दूसरों को भी न करने से रोकने की अपील की गई।
No comments:
Post a Comment