करेैरा -कुठीलामाढ,सीमांकन करने गई आर आई प्रीति रावत एवं पटवारी पर गांव दबंगों ने किया हमला। - The Sanskar News

Breaking

Saturday, May 7, 2022

करेैरा -कुठीलामाढ,सीमांकन करने गई आर आई प्रीति रावत एवं पटवारी पर गांव दबंगों ने किया हमला।

करैरा, तहसील करैरा की ग्राम पंचायत दबरा करैरा के ग्राम कुठिलामढ़ में जमीन का सीमांकन करने गए राजस्व विभाग की टीम पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया। उन्होंने महिला आरआई को भी नही छोड़ा दबंगों ने इनकी लात घूसों से मारपीट कर दी।इसकी वजह से पटवारी और आरआई को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। राजस्व टीम ने करैरा आकर तहसील करैरा के समस्त पटवारियों व नायब तहसीलदार सहीत थाना करैरा पहुच कर  घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने गांव के 8 से लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ग्राम पंचायत दबरा के कुठिलामढ़ गांव की बताई जा रही है।महिला आरआई प्रीति रावत ने बताया कि हम कुठिलामढ़ गांव में जालिम सिंह लोधी की जमीन का सीमांकन करने गए थेतभी गांव के जाटव परिवार के लोग वहां आ गए और पटवारी के हाथ से जरीफ (जमीन नापने वाली जंजीर) छुड़ा ली और गाली गलौच करने लगे। गाली देने से मना करने पर अमर सिंह जाटव, विजयराम जाटव,भोलाराम जाटव, संजीव जाटव, गजेंद्र जाटव, गोविंद सिंह जाटव एवं महिला मीरा जाटव, भारतीजाटव ,ने एक राय होकर पटवारी सुबोध तिवारी की मारपीट शुरू कर दी जब आर आई प्रीति रावत ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उन्होंने मुझपर भी हमला कर दिया। अन्य गांव वालों के बीच बचाव के बाद पटवारी और आरआई वहां से जान बचाकर निकले इस हमले में पटवारी और आरआई को मामूली चोट भी आई हैं। करैरा ,पुलिस ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम की शिकायत पर गांव के एक ही परिवार के 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाने में पटवारी रो पड़ाहल्का पटवारी सुबोध तिवारी जब पुलिस को आप बीती सुना रहा था तो घटना सुनाते-सुनाते वह रोने लगा। उसका कहना था कि 20 साल की नोकरी में कभी इतने बुरे हालातों का मेने कभी सामना नही किया जो आज मेरे साथ घटित हुआ। दबंग थाने के बाहर आकर दे गए धमकी जब आरआई ओर पटवारी थाना करैरा में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आये तो दबंग आरोपी थाने के बाहर आकर धमकी देते हुए बोले कि यदि तुमने हमारे खिलाफ रिपोर्ट करवाने की कोशिश की तो महिला छेड़छाड़ ओर हरिजन एक्ट  का मामला दर्ज हम भी करा देंगे। हमारी राजनेतिक पहुच तुम जानते नही हो।इसलिए मामले को रफा-दफा कर दो।                    राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो )                 मो नं 8435495303

No comments:

Post a Comment