*प्रेस नोट दिनांक 01.05.2022*
*शिवपुरी पुलिस ने स्मैक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को स्मैक का नशा करते हुये किया गिरफ्तार ।*
आज दिनांक 01.05.2022 को थाना गोवर्धन पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गिरवानी पुलिस के पास एक व्यक्ति स्मैक जैसी चीज को जलाकर उसके धुंए से नशा कर रहा है । सूचना पर से थाना प्रभारी गोवर्धन द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एक पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर रबाना की । पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा की एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये का पुलिया के पास बैठा है एवं किसी चीज का धुंआ करके नशा कर रहा है जिससे पूछताछ कर तलासी ली गई तो उसके कब्जे से सिल्वर रंग की पन्नी एवं स्मैक से नशा करने की सामाग्री बरामद हुई । आरोपी का यह कृत्य एनडीपीएस की धारा 8,27 का होने से आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना गोवर्धन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया, सउनि संदीप कुन्जर, सउनि मोहन कुमार, आर. अखिलेश धाकड़, देवीलाल, रवि शुक्ला, सुरेन्द्र यादव की शराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment